बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार उतर रही तेज प्रताप की पार्टी ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, खुद इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Patna - राजद और लालू परिवार से अलग होने के बाद तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। जहां राजद और महागठबंधन में शामिल पार्टियों ने अभी तक कैंडिंडेट की घोषणा नहीं की है। वहीं तेजप्रताप ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में तेज प्रताप ने अपने नाम के साथ 21 सीटों के लिए कैंडिडेट घोषित किए हैं।
महुआ से लड़ेंगे चुनाव
तेज प्रताप ने साफ कर दिया है कि वह इस बार हसनपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसकी जगह तेज प्रताप ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस सीट पर अभी राजद से तेजस्वी के करीबी मुकेश रोशन विधायक हैं। अब तेज प्रताप के आने से इस सीट पर लड़ाई रोचक हो गई है।