Bihar Cabinet : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत गरमाई हुई है। एक ओर जहां सभी पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार होना है। नीतीश कैबिनेट की विस्तार को लेकर तैयारियां जारी है। सूत्रों की मानें तो आज शाम 4 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि एनडीए और बीजेपी को सबक सिखाना होगा।
आरक्षण खोर और आरक्षण चोर है 𝐁𝐉𝐏
दरअसल, तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर बीजेपी पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा है कि, जैसे आदमखोर होता है ना वैसे ही 𝐁𝐉𝐏 आरक्षण खोर और आरक्षण चोर है। आरक्षण चोर है। उन्होंने आगे कहा कि, 𝟏𝟕 महीनों के अल्प कार्यकाल में हमारे द्वारा जातिगत गणना के उपरांत दलितों-आदिवासियों और पिछड़ों-अतिपिछड़ों के लिए बढ़ाए गए 𝟔𝟓% आरक्षण को बीजेपी-एनडीए की केंद्र सरकार ने संविधान की नौवीं अनुसूची में नहीं डाला और केस में फँसा दिया।
𝐁𝐉𝐏-𝐍𝐃𝐀 को सिखाएंगे सबक
तेजस्वी ने आगे कहा कि, हमारे द्वारा बिहार में की गयी 𝟑,𝟓𝟎𝟎𝟎𝟎 से अधिक प्रक्रियाधीन नौकरियों में 𝟔𝟓% आरक्षण के लागू नहीं होने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 𝟏𝟔% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है जिससे इन वर्गों के 𝟓𝟎,𝟎𝟎𝟎 से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। सबको एकजुट होकर आरक्षण चोर 𝐁𝐉𝐏-𝐍𝐃𝐀 को सबक़ सिखाना है।
मंत्रिमंडल का विस्तार आज
बता दें कि आज देर शाम मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। कैबिनेट विस्तार से पहले बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। दिलीप जायसवाल बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री थे। वहीं अब चर्चा तेज हो गई है कि किसे आज मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। जानकारी अनुसार आज बीजेपी के 7 मंत्री शपथ ग्रहण कर सकते हैं।
पटना से रंजन की रिपोर्ट