वक्फ कानून को उखाड़ कर फेंकने की बात करने पर औवेसी ने तेजस्वी को निशाने पर लिया, कहा - तीन फीसदीवाला डिप्टी सीएम, 17 परसेंटवाले मुस्लिम दरी बिछाने के लिए नहीं
Bihar Election 2025 - तेजस्वी यादव पर ओवैसी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि तीन फीसदीवाले को डिप्टी सीएम बना दिया, 17 फीसदी वालों को सिर्फ दरी बिछाने के लिए छोड़ दिया।
Kishanganj - Aimim सुप्रीम असद्दुदीन औवेसी ने आज तेजस्वी यादव को जमकर निशाने पर लिया। ठाकुरगंज विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि मोदी जी ने हर व्यक्ति को 15 लाख देने का वादा किया था। जो आज तक नहीं मिला। अब लंबी छोड़ने में तेजस्वी यादव उनसे भी आगे निकल गए हैं। उन्हें लगता है कि बिहार की जनता बेवकूफ है और जो संभव नहीं है, वह कर देंगे।
औवेसी ने कहा तेजस्वी ने कहा कि हर घर से एक सरकारी नौकरी देंगे। उन्हें पता है कि बिहार में कुल परिवार 2.45 करोड़ है। हर घर से एक नौकरी देने का मतलब इतने ही लोगों को काम देना। अब एक नौकरी पर कम से कम 25 हजार सैलरी जोड़ दीजिए तो सभी को वेतन देने के लिए 8 लाख 28 हजार करोड़ रुपए चाहिए। जबकि बिहार का बजट ही 2 लाख करोड़ का है।
तेजस्वी को यह बताना चाहिए कि इतने पैसे कहां से लाएंगे। पैसा झाड़ में नहीं उगता है। इसी तरह यह कहा गया कि फैक्ट्री में इंटर्नशीप करनेवाले युवकों को पैसा मिलेगा। यह बताना चाहिए कि बिहार में फैक्ट्री है क्या।
कोई बिहार आने से नहीं रोक सकता
ओवैसी ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि ओवैसी बाहरी है और उसे बिहार में नहीं आने देंगे। उनलोगों को बता देना चाहता हूं कि जब तक जिंदा हूं, मुझे कोई भी बिहार के सीमांचल में आने से नहीं रोक सकता है।
वक्फ कानून कैसे उखाड़ कर फेंक देंगे
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनने पर वक्फ कानून उखाड़कर फेंक देंगे। कैसे उखाड़ फेंकेंगे। कानून को संसद ने बनाया है। उन्हें पहले कानून की जानकारी होनी चाहिए। अगर नहीं मालूम नहीं तो किसी वकील को बैठाकर समझ लेना चाहिए, फिर बात करनी चाहिए।
हम दरी बिछाने के लिए नहीं
ओवैसी ने कहा कि महागठबंधन में मुकेश सहनी ने अपने तीन फीसदी समाज के साथ डंके की चोट पर कहा कि तेजस्वी सीएम बनेंगे तो मैं डिप्टी सीएम बनूंगा। लेकिन हम 17 फीसदी हैं. क्या हम दरी बिछाने के लिए हैं। बिहार में मुस्लिम मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनना चाहिए।