Tejashwi Yadav: मतगणना से पहले तेजस्वी ने कर दिया जंग का ऐलान, कहा- 'एग्जिट पोल PMO से सेट, 14 को महागठबंधन के हक में आएगा परिणाम, 18 को होगा 'शपथ ग्रहण'!

Tejashwi Yadav:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से ऐन पहले, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने पटना में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर सियासी गलियारों में एक नया भूचाल ला दिया है।

Tejashwi declared war
मतगणना से पहले तेजस्वी ने कर दिया जंग का ऐलान- फोटो : social Media

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से ऐन पहले, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने पटना में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर सियासी गलियारों में एक नया भूचाल ला दिया है। उन्होंने दो-टूक लहजे में तमाम एग्जिट पोल्स को सिरे से ख़ारिज करते हुए इन्हें PMO से सेट बताया और सीधे-सीधे सत्ता प्रतिष्ठान पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने का संगीन इल्जाम जड़ दिया।

तेजस्वी ने कहा कि यह सब काउंटिंग के दिन अधिकारियों पर दबाव बनाने की सोची-समझी साज़िश है। उन्होंने एग्जिट पोल के 'सैंपल सर्वे' पर सवाल उठाते हुए उसकी मानक और विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लगाया। युवा नेता ने आत्मविश्वास से लबरेज़ होकर दावा किया कि इस बार बिहार में बदलाव की बयार बह रही है और 14 नवंबर को परिणाम महागठबंधन के हक़ में होगा, जिसके बाद 18 नवंबर को 'शपथ ग्रहण' होगा। उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा कि भाजपा और NDA के लोग घोर 'बौखलाहट' में हैं।

अपनी बात को मज़बूती देते हुए उन्होंने कहा कि 2020 की तुलना में इस बार 72 लाख से ज़्यादा लोगों ने मतदान किया है, और यह वोट 'सरकार बचाने' का नहीं, बल्कि 'सरकार बदलने' के लिए पड़ा है। तेजस्वी ने पिछली बार 'बेईमानी' होने का आरोप दोहराते हुए चेतावनी दी कि इस बार मतगणना में 'वोट चोरी' की कोई कोशिश कामयाब नहीं होगी। उन्होंने 'कुर्बानी' देने तक की बात कहकर कार्यकर्ताओं को मुस्तैद रहने का संदेश दिया।

उन्होंने दावा किया कि 'क्लीन स्वीप' होने जा रहा है और महागठबंधन की 'भारी जीत' सुनिश्चित है। उन्होंने बिहार की जनता को भरोसा दिलाया कि इस बार 'नौकरी वाली सरकार' आएगी और 'कलम राज' स्थापित होगा। उन्होंने साफ़ किया कि अगर मतगणना में 'बेईमानी' हुई तो जनता 'मुंहतोड़ जवाब' देगी और बिहार के लोग 'लोकतंत्र को समाप्त' नहीं होने देंगे। अपने सरकारी आवास से उन्होंने दावा किया कि उन्हें '1995 से भी बेहतर सकारात्मक सूचना' मिली है और जनता ने ज़ोरदार तरीक़े से 'इस सरकार के ख़िलाफ़' वोट किया है।