देवी-देवताओं का अपमान करनेवाले विधायक, प्रदेश उपाध्यक्ष सहित राजद के 10 बड़े नेताओं को तेजस्वी ने राजद से निकाला
Patna - तेजस्वी यादव ने एक बार फिर पार्टी के निर्णय का विरोध करनेवाले नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जहां दो दिन पहले तेजस्वी ने रितु जायसवाल सहित 27 नेताओं को राजद से बाहर कर दिया था। वहीं एक बार फिर तेजस्वी ने टिकट नहीं मिलने के कारण बागी हुए 10 नेताओं को राजद से बाहर का रास्ता दिया गया है। इन सभी नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए बेदखल किया गया है।
डेहरी के मौजूदा विधायक भी शामिल
जिन दस नेताओं को राजद से बाहर निकाला गया है. उनमें प्रमुख रूप से राजद के डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार का नाम शामिल है। फतेह बहादुर लगातार देवी देवताओं के अभद्र बयान देने को लेकर चर्चा में रहे हैं। 2020 में उन्हें तेजस्वी ने टिकट दिया था। लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह लगातार हिन्दू देवी देवताओं का अपमान कर रहे थे। जिसके कारण पार्टी में उनके प्रति नाराजगी थी और तेजस्वी ने उनका टिकट काट दिया।
इसके अलावा कांटी के पूर्व विधायक मो. गुलाम जिलानी वारसी और गोपालगंज के पूर्व विधायक मो. रियाजुल हक राजू, प्रदेश महासचिव अमोद कुमार मंडल को भी राजद से बाहर कर दिया गया है।
क्र0 सं0 नाम जिला/क्षेत्र
1 फतेह बहादुर सिंह, विधायक डेहरी
2 सतीश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष, राजद, बिहार नालंदा
3 मो. सैययद नौसादुल नवी उर्फ पप्पू खां बिहार शरीफ
4 मो. गुलाम जिलानी वारसी, पूर्व विधायक कांटी
5 मो. रियाजुल हक राजू, पूर्व विधायक गोपालगंज
6 अमोद कुमार मंडल, प्रदेश महासचिव, राजद, बिहार पूर्णियां
7 विरेन्द्र कुमार शर्मा, क्रियाशील सदस्य सिंहेश्वर
8 ई. प्रणव प्रकाश, क्रियाशील सदस्य मधेपुरा
9 जिप्सा आनंद, प्रदेश महासचिव, महिला प्रकोष्ठ सह जिला परिषद सदस्य भोजपुर
10 राजीव रंजन उर्फ पिंकू, राजद नेता, क्रियाशील सदस्य भोजपुर