Bihar politics - माई बहिन मान योजना का फॉर्म भरवाने पार्टी कार्यकर्ताओं को मिल रही धमकी पर भड़के तेजस्वी, प्रशासन की चेतावनी को बताया गीदड़भभकी

Bihar politics - माई बहिन मान योजना का फॉर्म भरवा रहे राजद कार्यकर्ताओं को प्रशासन से मिल रही चेतावनी को लेकर तेजस्वी यादव ने गुस्सा जाहिर किया है.

Bihar politics - माई बहिन मान योजना का फॉर्म भरवाने पार्टी क

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व तेजस्वी यादव ने माई बहिन मान योजना के लिए महिलाओं का फॉर्म भरवा रहे पार्टी कार्यकर्ताओं  को मिल रही धमकी पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह कोई गैर कानूनी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमलोगी किसी धमकी से डरनेवाले नहीं हैं। 

उन्होंने कहा कि माई बहिन मान योजना के तहत हम अपने पार्टी के तरफ से फार्म भरवा रहे हैं तो कभी भी कोई मंत्री कभी सम्राट चौधरी हमारे कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर रहे हैं प्रशासन लोगों को धरा-धमका रहा है।

कोई गैर कानूनी काम नहीं कर रहे, जो डरें

 हम लोग पॉलीटिकल पार्टी हैं हम लोग फार्म भरवा रहे हैं और डराया धमकाया जा रहा है तो हम लोग उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे और कोर्ट तक घसीटेंगे। अगर यह गैर कानूनी है तो पार्टी को लिखित में देना चाहिए यह चलने वाला नहीं है अपने कार्यकर्ताओं से कहेंगे मजबूती से लग रहे डरने की जरूरत नहीं है। इनकी गीदड़भभकी से डरना नहीं है।

आधार कार्ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

सुप्रीम कोर्ट में आधार कार्ड को वोटर लिस्ट में मैंडेटरी कर दिया है तेजस्वी ने कहा यह हम लोग की जीत है, विपक्ष की जीत है हम लोग लंबे समय से इस बात की मांग कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट का हम धन्यवाद देते हैं लगातार हम लोग इस बात की मांग भी कर रहे थे। 

उपराष्ट्रपति का चुनाव हुआ लेकिन एनडीए जीत रही है इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा हम जीते या हारे उससे कोई लेना-देना नहीं है। मजबूती से हमने अपने पक्ष को रखा है। लेकिन सवाल यह है कि आखिरकार यह चुनाव क्यों हो रहा है धनकड़ साहब वाकई में बीमार हैं या फिर बात कुछ  और   है। वह कहां हैं, क्या उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है 

Report - ranjan kumar