Bihar Politics: चुनाव के बाद वसूले जाएंगे ये 10 हजार रुपए, तेजस्वी यादव का महिला रोजगार योजना पर बड़ा हमला, पीएम मोदी-सीएम नीतीश को खूब सुनाया
Bihar Politics: पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने आज बिहार के 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपए भेजे हैं। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि इंतजार करिए चुनाव के बाद वापस भी लेंगे...

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। इसी बीच आज पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने महिला रोजगार योजना के तहत 75 लाख महिलाओं को 10 10 हजार रुपए दिए हैं। जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि अभी चुनाव खत्म हो जाने दीजिए फिर यही लोग पैसा इक्ठ्ठा करेंगे। तेजस्वी ने सवाल उठाया कि इस योजना में केंद्र सरकार का एक भी पैसा शामिल है या नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले एक-दो महीने महिलाओं को राशि दी जाएगी, लेकिन बाद में राज्य सरकार उन्हीं महिलाओं से 10,000 रुपये तक की वसूली करेगी।
एनडीए सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा यह कहे जाने पर कि राजद शासनकाल में महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती थीं तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा कि, पत्रकार एक महीने का डेटा निकालें, देखें कितनी महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ, कितनी हत्याएं हुईं। क्या 17 महीने हमारी सरकार में महिलाएं सड़क पर नहीं निकल रही थीं? इनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।”
तेजस्वी का सवाल
तेजस्वी ने दावा किया कि उनका लक्ष्य बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देना है। उन्होंने कहा कि, क्या आपने सुना है कि 2005 से पहले किसी पत्रकार को किसी मंत्री ने मारा हो और पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया हो? आज यही हो रहा है। इसे सुशासन कहते हैं या जंगलराज?
अमित शाह को सिर्फ चुनाव में आते हैं बिहार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर भी तेजस्वी ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमित शाह का देश से कोई मतलब नहीं है। चुनाव आते ही वे बिहार का दौरा कर रहे हैं। उनके लिए देश की कोई अहमियत नहीं, सिर्फ चुनाव ही मायने रखता है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट