PU Students Election: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के बीच तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, नीतीश सरकार को घेर लिया, खूब बरसे
PU Students Election: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है....

PU Students Election: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव जारी है। छात्र संघ चुनाव के लिए आज यानी शनिवार की सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरु है। दोपहर 2 बजे तक वोटिंग की जाएगी। वहीं पीयू चुनाव के लिए हो रहे वोटिंग के बीच नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने इस मामले में नीतीश सरकार को घेरा है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार के विश्व विद्यालयों में पढ़ाई के अलावा सब कुछ होता है।
पढ़ाई के अलावा सब कुछ होता है
तेजस्वी ने ट्विट कर कहा कि, जदयू-भाजपा की सरकार में बिहार के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के अलावा सबकुछ हो रहा है। बिहार के विश्वविद्यालयों के कुल पदों में से 𝟓𝟔 फीसदी शिक्षक और गैर शिक्षकों की कमी है इसलिए विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण कैसा हो सकता है ये समूचा बिहार जानता है। तेजस्वी ने आगे लिखा कि, बिहार के विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम 𝟗𝟒𝟔 दिनों तक देर से घोषित किए जाते है यानि परीक्षा के लगभग ढ़ाई साल बाद रिजल्ट आते हैं। ये बात 𝐂𝐀𝐆 की ताजा रिपोर्ट बता रही है।
विश्वविद्यालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, रिपोर्ट यह भी बता रही है कि नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार में बिहार के विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार और लूट-खसोट का अड्डा बन चुके हैं। यहां बिना टेंडर के खरीदी की जाती है। बिना सत्यापन सैलरी बांट दी जाती है। बिना टीडीसी काटे भुगतान किये जाते हैं। भाजपा, जदयू के भरोसे और नीतीश भाजपा के भरोसे हैं अन्यथा बिहार में सबकुछ भगवान भरोसे हैं।
अब तक हुआ 30 प्रतिशत मतदान
बता दें कि, पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का मतदान शनिवार यानी 29 मार्च को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। जो कि जारी है। अभी तक पीयू में 30 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके बाद शाम 4 बजे से पटना आर्ट कॉलेज में वोटों की गिनती शुरू होगी। गिनती केंद्र पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रचार अभियान शुक्रवार को थम गया। लेकिन छात्र नेता सोशल मीडिया पर देर रात तक सक्रिय रहे और वोटिंग के लिए समर्थन जुटाते रहे।
छात्र संगठनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा
चुनाव में सेंट्रल पैनल पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), एनएसयूआई, छात्र राजद, आईसा, एआईडीएसओ और छात्र लोजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। छात्र-छात्राएं बैलेट पेपर पर क्रॉस (✗) का निशान लगाकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को चुनेंगे। टिक (✔) का निशान लगाने पर वोट रद्द माना जाएगा।