तेजस्वी यादव की news4nation पर कही बातें हुई सच, राजद नेता के ऐलान को सीएम नीतीश ने किया कॉपी
सीएम नीतीश द्वारा महिलाओं को रोजगार उन्मुख बनाने के लिए उन्हें 10 हजार रुपए देने की योजना पर तेजस्वी यादव ने जमकर हमला बोला है. उन्हें नकलची तक करार दिया है.

Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि हमने जो बातें news4nation से बात में कही थी, वह सच साबित हुई है. नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की है. इसके तहत बिहार की हर परिवार की एक महिला को 10 हजार रुपये की मदद मिलेगी जिसे छह महीने बाद बढ़ाकर 2 लाख रुपए तक किया जाएगा. इसी को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने महिलाओं को रोजगार उन्मुख बनाने के लिए उन्हें 10 हजार रुपए देने की योजना का जिक्र news4nation से विशेष बातचीत में किया था. अब सीएम नीतीश ने उसे ही कॉपी किया है. यह दिखाता है कि वे कैसे हमारे द्वारा जिन योजनाओं को लाने की बातें कही गई है उसे ही अब घोषणा कर रहे हैं.
तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर भड़कते हुए कहा कि वे अब मुख्यमंत्री की तरह काम नहीं कर रहे हैं बल्कि धोखेबाज मंत्री की तरह काम कर रहे हैं. दरअसल, उनका इशारा सीएम नीतीश द्वारा हाल के महीनों में की गई कई घोषणाओं पर हमला था. इसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि बढ़ाना, मुफ्त बिजली, रोजगार के लिए आर्थिक सहयोग, डोमिसाइल जैसे ऐलान शामिल रहे हैं. उन्होंने इन्हीं योजनाओं को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला.
गौरतलब है कि पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने news4nation से लंबी बातचीत की थी. इसमें उन्होंने बिहार की महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण के वकालत की थी. तेजस्वी ने कहा था कि बिहार जैसे राज्य के लिए महिलाओं को रोजगार उन्मुख बनाना जरूरी है. बिहार में उनकी सरकार बनने पर महिलाओं के लिए विशेष तौर पर आर्थिक सहायता दी जाएगी. अब नीतीश कुमार ने जब 10 हजार रुपए से शुरुआती सहायता करने की घोषणा की है तो इसे तेजस्वी यादव ने उनकी घोषणा का नकल करने वाला बताया है.
रंजन की रिपोर्ट