Bihar Vidhansabha Session : तेजस्वी ने तोड़ी मर्यादा ! राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, सियासी हलचल तेज

Bihar Vidhansabha Session : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से दूरी बना ली है। तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हो गए हैं और वो तीसरे दिन की कार्यवाही में मौजूद नहीं हैं।

तेजस्वी यादव
सदन से गायब तेजस्वी यादव- फोटो : News4nation

Bihar Vidhansabha Session : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बरसों पुरानी परंपरा को तोड़ दी है। तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से दूरी बना ली है। दरअसल, 18वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक होगी। साथ ही राज्यपाल का अभिभाषण होगा। राज्यपाल अपने अभिभाषण में नई सरकार के एजेंडों को पेश करेंगे। थोड़ी देर में राज्यपाल का अभिभाषण शुरु होने वाला है। इस दौरान दोनों सदन के सभी सदस्यों को मौजूद रहना होता है। लेकिन तेजस्वी यादव यहां मौजूद नहीं है। 

सदन में मौजूद नहीं है तेजस्वी 

दरअसल, सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही खत्म होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए। तेजस्वी फिलहाल दिल्ली में हैं। सदन शुरु होने के पहले भी तेजस्वी दिल्ली में ही थे। सदन शुरु होने के एक दिन पहले पटना लौटे थे। तेजस्वी यादव का परिवार भी दिल्ली में ही मौजूद है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष भी दिल्ली रवाना हो गए। तेजस्वी ने अपने नेतप्रतिपक्ष के दायित्व का नजरअंदाज कर बीते दिन दिल्ली रवाना हो गए। तेजस्वी यादव के दिल्ली जाने से सियासी सरगर्मी तेज है। 

दो दिनों तक सदन में रहे तेजस्वी

सदन की कार्यवाही 1 दिसंबर से शुरु हुई थी। पहले दिन सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। पहले दिन 238 सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। जिसमें तेजस्वी यादव भी शामिल थे। वहीं दूसरे दिन भी तेजस्वी सदन में मौजूद रहे। दूसरे दिन बचे हुए 7 विधायकों में से 5 विधायकों ने शपथ लिया। जिसके बाद नए स्पीकर का चुनाव हुआ। तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश ने नए स्पीकर प्रेम कुमार को आसन पर बैठया। हालांकि तीसरे दिन तेजस्वी सदन में मौजूद नहीं रहे।