Bihar News: शहादत को सलाम करने मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुंचे तेजस्वी यादव, पीएम मोदी के संबोधन को लेकर कह दी बड़ी बात...

Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुंचे। उन्होंने शहीद के शहादत को सलाम किया। साथ ही उन्होंने पीएम के संबोधन कोलेकर भी बयान दिया।

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव का बयान - फोटो : reporter

Bihar News:  बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव छपरा के लिए रवाना हो गए हैं। तेजस्वी आज शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों से मुलाकात करेंगे। तेजस्वी ने इस दौरान कहा कि, कल(सोमवार) शहीद का पार्थिव शरीर पटना आया आज हम उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। कल उनके पुत्र से मुलाकात किए थे। आज अन्य परिजनों से मुलाकात कर दुख प्रकट करेंगे। उन्होंने कहा है हम सभी को बिहार के लाल पर गर्व हैं उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान निछावर कर दिया। 

शहीद के परिवार के साथ खड़ा है देश 

तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए अगर अपनी जीवन निछावर करना होता है तो बिहारी सबसे आगे होते हैं। सूत्रों की मानें तो तेजस्वी आज शहीद के परिजनों को पार्टी की तरफ से सहायता राशि भी देंगे। तेजस्वी ने कहा कि उनकी पार्टी और पूरा देश आज शहीद के परिवार के साथ खड़ा है। वहीं तेजस्वी यादव से पीएम मोदी के संबोधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पर हमें कुछ ज्यादा टिप्पणी नहीं करनी है। 

सेना को धन्यवाद 

वहीं एक बार फिर तेजस्वी ने सेना को धन्यवाद दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे सैनिकों ने अपना पराक्रम दिखाया है और दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। साथ ही तेजस्वी ने यह भी कहा कि पीएम मोदी संसद का विशेष सत्र बुलाए और वहां पक्ष विपक्ष के सभी नेता सैनिकों को धन्यवाद देंगे। पूरा देश सैनिकों पर गर्व कर रहा है और उन्हें धन्यवाद देना चाहता है। लेकिन उन्होंने कहा कि अब देखना होगा भारत सरकार क्या फैसला लेती है। 

Nsmch
NIHER

संवेदनशील बनें मीडिया चैनल्स

भाजपा के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाले जाने पर तेजस्वी ने कहा कि हम इस पर कोई टिकट टिप्पणी नहीं करेंगे। हम सकारात्मक लोग हैं। सेना को किसी भी स्थिति में राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए। सेना ने जो किया वह पूरी दुनिया ने देखा है। हम इस पर बहुत ज्यादा कुछ नहीं बोल सकते हैं लेकिन सेना को राजनीति में नहीं घसीटा जाएं। वहीं तेजस्वी ने आज एक बार फिर कहा कि हमने तो मीडिया के लोगों से आग्रह किया था कि संवेदनशील बनिए और वहीं चीज दिखाइए सही हो लेकिन लोगों ने क्या-क्या दिखा दिया और क्या-क्या कह दिया लेकिन हम अभी भी कह रहे हैं कि मीडिया को संवेदनशील होना चाहिए। 

पटना से रंजन की रिपोर्ट