Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तेजस्वी यादव, राजद ने दाखिल की याचिका, अब तक 10 पिटीशन हो चुकी है दाखिल
Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ राजद ने सुप्रीम में पहुंच गई है। राजद ने इस मामले याचिका दाखिल कर दी है।

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ राजद ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जानकारी अनुसार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने वक्फ अधिनियम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। पार्टी की तरफ से सांसद मनोज झा और फैयाज अहमद ने वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इससे पहले किशनगंज के सांसद मोहम्मद जावेद ने भी कांग्रेस की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया था। जानकारी अनुसार कब तक 10 से अधिक याचिका दाखिल हो चुकी है। अब देखना होगा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में क्या सुनवाई होती है।
राजद ने दाखिल की याचिका
दरअसल, लोकसभा औऱ राज्यसभा से पारित होने के बाद और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी मिलने के बाद वक्फ संशोधन विधेयक अब कानून बन गया है। लेकिन वक्फ कानून को लेकर देशभर की सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष सरकार पर हमलावर है। बिहार में वक्फ संशोधन बिल को लेकर राजद नीतीश सरकार को घेर रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले में बिहार सरकार को जमकर कोसा है। तेजस्वी ने बीते दिन कहा था कि वो इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे। वहीं ताजा मिली जानकारी अनुसार राजद ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है।
बिल को कूड़ेदान में डाल देंगे
बीते दिन तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि, अगर बिहार में उनकी सरकार बनी तो वे इस बिल को कूड़ेदान में फेंक देंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के असली निशाने पर सिर्फ मुसलमान ही नहीं बल्कि दलित और पिछड़े भी हैं। तेजस्वी ने कहा कि, भाजपा के लोग शत प्रतिशत संविधान विरोधी हैं। वे लोग हमेशा विभिन्न वर्गों को निशाना बनाते हुए संविधान पर कुठाराघात करते रहते हैं। वक्फ़ संशोधन बिल संविधान विरोधी है।
तेजस्वी का दावा
तेजस्वी ने कहा कि, समय-समय पर भाजपा की सरकार इस तरह के प्रयास करती है जिससे लोगों का ध्यान उनके वास्तविक मुद्दों... जैसे गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्गति से हटे और ध्रुवीकरण के खेल में NDA वाले कामयाब हो सकें। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि अगर बिहार में उनकी सरकार आने पर वक्फ कानून लागू नहीं किया जाएगा।
दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट