Bihar Politics: 20 महीने में 20 साल की कमी को पूरा करेंगे तेजस्वी, चुनाव से पहले जारी किया घोषणा पत्र, सबसे पहले करेंगे ये काम ...
Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि वो 20 महीने में वो सभी कामों को करेंगे जो 20 साल में नीतीश सरकार नहीं कर पाई। तेजस्वी ने अपने द्वारा किए जाने वाले कामों का लिस्ट भी जारी किया है...

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर्स को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक दलों की ओर एक के बाद एक कई घोषणाएं की जाती है। हालांकि सभी दल अपना औपचारिक घोषणा पत्र बाद में जारी करेंगे लेकिन उसके पहले शीर्ष नेताओं के द्वारा कई ऐलान किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है। तेजस्वी यादव इन दिनो जब भी जनता को संबोधित करते हैं तो उनसे 20 महीनों की मांग करते हैं। तेजस्वी का दावा है कि बिहार में जो 20 सालों में नहीं हुआ वो मात्र 20 महीने में वो सभी काम को करेंगे। इसको लेकर तेजस्वी लागातर कई ऐलान भी कर रहे हैं। एक बार फिर तेजस्वी ने अपनी बातों को दोहराया है।
तेजस्वी का दावा
दरअसल, तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर ट्विट कर कहा है कि जो काम एनडीए ने 2000 सालों में नहीं हुआ वो हम 20 महीनों में करेंगे। तेजस्वी ने दावा किया है कि यदि उनकी सरकार आती है तो युवाओं को नौकरी, रोजगार और बिहार को स्थिर सरकार मिलेगी। इसके साथ ही तेजस्वी ने अपने उस 20 कामों को भी जनता के सामने रखा है जो नीतीश सरकार 20 साल में नहीं कर पाई और दावा किया है कि वो काम उनकी सरकार मात्र 20 महीने में कर दिखाएगी।
20 महीने में तेजस्वी करेंगे ये काम
1.डोमिसाइल नीति लागू करेंगे
2. 65% आरक्षण लागू करेंगे
3. नौकरी व रोजगार दिलाएंगे
4. युवा आयोग बनाएंगे
5. मुफ्त में परीक्षा फॉर्म भरवाएँगे
6. पेपर लीक पर पूर्ण लगाम लगाएंगे
7. माई-बहिनों के खातें में हर महीने ₹2500 भिजवाएंगे
8. सामाजिक पेंशन 1500 रुपये भिजवाएंगे
9. 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया कराएंगे
10. 200 यूनिट मुफ्त बिजली दिलवाएंगे
11. ताड़ी को शराबबंदी से बाहर करवाएंगे
12. BETI योजना लागू करेंगे
13. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करवाएंगे
14. शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे
15. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएँगे
16. स्वास्थ्य की सुविधा सुगम और बेहतर करेंगे
17. नए निवेश लाएंगे
18. उद्योग-धंधे लगाएंगे
19. पलायन पर लगाम लगाएंगे
20. पर्यटन उद्योग बढ़ाएंगे
लगातार हमलावर तेजस्वी
बता दें कि जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे वैसे तेजस्वी नीतीश सरकार पर हमलावर होते जा रहे हैं। तेजस्वी कई बार बयान दे चुके हैं कि सीएम नीतीश अचेत अवस्था में हैं और उनसे बिहार संभल नहीं रहा है। साथ ही तेजस्वी जनता से एक मौका भी मांग रहे हैं। तेजस्वी का कहना है कि, बिहार के युवाओं की जवानी बर्बाद नहीं होने देंगे। NDA को 20 साल दिए मैं आपसे सिर्फ़ 20 महीने मांग रहा हूँ। हम सब मिलकर बिहार की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे।
पटना से रंजन की रिपोर्ट