Tejashwi Yadav Son : लालू यादव की परछाई बनेगा तेजस्वी यादव का बेटा, बुआ रोहिणी ने भतीजे के लिए कविता लिख खोला बड़ा सियासी प्लान

Tejashwi Yadav Son : तेजस्वी यादव के बेटे के लिए रोहिणी आचार्य ने खास कविता लिखी है। इस कविता के माध्यम से रोहिणी ने तेजस्वी के बेटे के सियासी प्लान का भी खुलासा कर दिया है। पढ़िए आगे....

रोहिणी आचार्य
रोहिणी की खास कविता - फोटो : social media

Tejashwi Yadav Son :  राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। तेजस्वी यादव को पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है। लालू परिवार फिलहाल कोलकाता में मौजूद है। जहां अस्पताल में तेजस्वी यादव के बेटे का जन्म हुआ है। सुबह से ही लालू परिवार को बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है। वहीं इसी कड़ी में रोहिणी आचार्य ने खास कविता लिखकर अपने भतीजे के भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा किया है । रोहिणी आचार्य ने बताया है कि तेजस्वी यादव का बेटा लालू यादव की परछाई बनेगा और नया इतिहास रचेगा।

जूनियर तेजस्वी की सियासी प्लानिंग 

रोहिणी आचार्य ने खास कविता में लिखा कि, "दादा जी का पोता हूँ मैं दादा जी की तरह बड़ा बन दिखलाऊँगा एक नया इतिहास रचूँगा , दादा जी की ही तरह बेमिसाल बन जाऊँगा दादा जी की ऊँगली पकड़ कर कर्तव्य - पथ पर आगे बढ़ता जाऊँगा  सबके दिल पर राज करूँगा सबकी आँखों का तारा और सबों का दुलारा बन जाऊँगा  मुझमें भी तो खून दादा जी का याद रखेगी दुनिया सारी मैं ऐसा परचम लहराऊँगा  दादा जी का ही पोता हूँ मैं उनकी विरासत , पापा , परिवार और देश का मान बढ़ाऊँगा"।

तेजस्वी के बेटे का पहला वीडियो 

वहीं रोहिणी आचार्य ने ट्विट कर तेजस्वी यादव के बेटे को जूनियर तेजस्वी नाम दिया है। रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव के बेटे का पहला वीडियो भी लोगों के साथ साझा किया है। इस वीडियो में तेजस्वी यादव लालू यादव से बात करते नजर आए हैं। तेजस्वी यादव लालू यादव से कहते नजर आ रहे हैं कि पापा.. बेटा हुआ है, पोता आपको, इस दौरान वीडियो कॉल पर लालू यादव का पूरा परिवार दिखा। लालू यादव अपने पोते को देख कर काफी खुश नजर आएं। इस साथ ही उन्होंने नन्हें मेहमान को जूनियर टूटू का नाम दिया है। रोहिणी आचार्य तेजस्वी यादव को टूटू कहकर बुलाती हैं। ऐसे में उन्होंने तेजस्वी यादव के बेटे का नाम जूनियर टूटू रखा है। बता दें कि जल्द ही लालू परिवार एक बड़े जश्न का आयोजन करेगा। लालू परिवार में नन्हें मेहमान के आगमन से खुशी का माहौल है।

जूनियर तेजस्वी पधारे हैं

रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव के बेटे का पहला वीडियो साझा करते हुए लिखा कि,"आज हमारे परिवार के घर - आँगन में नए नन्हे सदस्य  बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी पधारे हैं .. प्रिय भाभी राजश्री - भाई तेजस्वी, लाडली कात्यायनी के साथ - साथ हमारे पूरे परिवार व् समस्त राष्ट्रीय जनता दल परिवार को हार्दिक बधाई। हमारे परिवार में यूँही खुशियाँ आती रहें और पापा - माँ का आँगन किलकारियों से सराबोर रहे .. पापा - माँ को विशेष बधाई।"

रोहिणी आचार्य ने दी बधाई

इसके पहले भी रोहिणी आचार्य ने ट्विट कर तेजस्वी यादव को बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था कि,"गर्वित माता-पिता, दादा दादी को बधाई और गर्वित बहन कात्यायनी को बधाई। हमारी जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद"। बता दें कि बीते दिन लालू परिवार कोलकता के लिए रवाना हुआ था। तेजस्वी यादव की पत्नी कोलकाता में ही रह रही थी। वहीं लालू परिवार में नए मेहमान के आने से खुशियों का माहौल है।