Bihar Politics: रोहिणी आचार्य को लेकर पहली बार बोले तेजस्वी यादव, संजय यादव विवाद पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा.?

Bihar Politics: रोहिणी आचार्य को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहली बार बड़ा बयान दिया है। उन्होंने संजय यादव विवाद पर ना सिर्फ चुप्पी तोड़ी बल्कि उन्होंने रोहिणी पर लगाए जा रहे आरोपों की भी सफाई दी। पढ़िए आगे...

तेजस्वी यादव
रोहिणी को लेकर क्या बोले तेजस्वी- फोटो : reporter

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजद परिवार का आंतरिक कलह खुलकर सामने आया। तेज प्रताप के बाद रोहिणी आचार्य ने भी बगावती सुर अपनाया। रोहिणी ने सोशल मीडिया से परिवार सहित पार्टी के सभी लोगों को अनफॉलो भी कर दिया। ये सब हुआ संजय यादव विवाद के बाद। वहीं अब इस मामले में पहली बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। तेजस्वी यादव ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने रोहिणी को लेकर अपनी बातों को सामने रखा है। 

रोहिणी को लेकर बोले तेजस्वी 

तेजस्वी यादव ने कहा कि, रोहिणी जी ने मुझे आगे बढ़ाने में बहुत योगदान दिया। उन्होंने अपनी किडनी दी। उनकी कभी इच्छा नहीं रही कि वे पार्टी का टिकट या कोई पद मांगें। अगर कोई उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है तो यह बेहद शर्मनाक है।

रोहिणी जो कुर्बानी दी वो कोई नहीं दे सकता 

तेजस्वी यादव ने कहा कि रोहिणी दी मेरी बड़ी बहन है। उन्होंने मुझे पाला है, पोसा है, बड़ा किया है। रोहिणी दी ने जो कुर्बानी दी है वो शायद ही कोई दे। शायद ही कोई आज के समय में अपने परिवार को कोई किडनी दे। उन्होंने ऐसी स्थिति में किडनी दिया। तेजस्वी ने कहा कि रोहिणी दी के राजनीति में आने के लिए छपरा की जनता चाहती थी, छपरा की जनता चाहती थी कि वो राजनीति में आए तो लालू जी ने छपरा की जनता की बातों को सुनकर के रोहिणी दी को टिकट दिया। 

तेजस्वी की सफाई 

तेजस्वी ने साफ किया कि रोहिणी दी की कभी लालसा ना टिकट पाने में रही ना किसी को टिकट दिलवाने में रही। उन्होंने सम्राट चौधरी का नाम लेते हुए कहा कि उस समय भी सम्राट चौधरी ने क्या था..ये लोग माँ बहन की सम्मान करने वाले लोग हैं इतनी बड़ी कुर्बानी देने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी किडनी लेकर टिकट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग ही ऐसे बयान दे सकते हैं क्योंकि उनके संस्कार ही ऐसे हैं। तेजस्वी ने कहा कि, रोहिणी दी पार्टी को मजबूत करने में और हमको आगे बढ़ाने में शुरु से ही योगदान दी है। इस तरह की जो काम कर रहे हैं बो बर्दास्त के बाहर है। किसी की बहन और माँ के बारे में ऐसे बयान दिया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  

रोहिणी ने पार्टी बढ़ाया आगे

साथ ही तेजस्वी यादव ने अपनी बातों को दोहराते हुए कहा कि, कभी भी रोहिणी दी अपनी इच्छा या अपने स्वार्थ से कुछ नहीं की है। वो हमेशा हमारे साथ रही है पार्टी और हमको आगे बढ़ाने में उन्होंने हमेशा साथ दिया है। रोहिणी दी ने ना ही अपने लिए ना ही किसी और के लिए टिकट की इच्छा जाहिर की। रोहिणी दी कभी लोकसभा राज्यसभा, विधानसभा को लेकर कोई लालसा नहीं रखा है। तेजस्वी ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि 20 साल की इस सरकार को उखाड़ फेंके। 

रोहिणी का चैलेंज

बता दें कि बीते दिन रोहिणी आचार्य ने ट्विट कर चैलेंज किया था। रोहिणी आचार्य ने ट्विट कर कहा कि, "मेरी खुली चुनौती है सभी गंदी सोच रखने वालों और ऐसे लोगों को शह दे रहे तमाम लोगों को कि "कोई अगर ये साबित कर दे कि मैंने अपने या किसी और के लिए भी कभी कुछ व् कोई मांग "किसी" के पास रखी और अपने आदरणीय पिता को मेरे द्वारा अपनी किडनी दिया जाना झूठ है , तो राजनीतिक व् सार्वजनिक जीवन से खुद को अलग कर लूँगी"।  

 माँ बेटी के खिलाफ ना फैलाएं झूठी बात

उन्होंने आगे कहा कि "साथ ही दोषारोपण करने वाले अगर अपना झूठ - दुष्प्रचार साबित नहीं कर सके, तो उनमें भी इतना साहस होना चाहिए कि वो सब के सब 'जिस किसी' के भी कहने पर ऐसा कर - कह  रहे हैं उसके साथ सार्वजनिक तौर पर मुझसे और देश की हर माँ - बहन - बेटी से ये कहते हुए माफी मांगें कि "भविष्य में वो कभी किसी माँ - बहन - बेटी के बारे में कोई अपमानजनक और झूठी बात नहीं कहेंगे और फैलाएंगे ..."।

पटना से रंजन की रिपोर्ट