‘अधिकार यात्रा’ पर निकले तेजस्वी का डबल अटैक – ‘घुसपैठ की जिम्मेदारी पीएम मोदी की... नीतीश के मंत्री कर रहे गुंडागर्दी’
तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा.

Tejashwi Yadav : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की। जहानाबाद से शुरू हुई इस यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ना और उनके मुद्दों को सामने लाना है। तेजस्वी ने कहा कि यह यात्रा पूरी तरह से जनसरोकारों पर केंद्रित होगी और इसका समापन वैशाली में किया जाएगा। तेजस्वी यादव ने कहा, "हम बिहार के अलग-अलग जिलों में जाएंगे, लोगों की समस्याएं जानेंगे और उनकी आवाज़ को सदन और सड़कों तक पहुंचाएंगे।"
घुसपैठ का जिम्मेदार कौन
उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर बिहार में घुसपैठ हो रही है तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्णिया की जनसभा में बिहार में घुसपैठियों की बात कहे जाने पर तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी पिछले 11 वर्षों से केंद्र की सत्ता में हैं, और बिहार में 20 वर्षों से एनडीए की सरकार है। ऐसे में घुसपैठ का जिम्मेदार कौन है, इसका जवाब तो प्रधानमंत्री को देना चाहिए। तेजस्वी ने कहा, "जब झारखंड में चुनाव था तब घुसपैठियों का मुद्दा उठाया गया, अब बिहार में चुनाव है तो यहां ये मुद्दा उठा रहे हैं। जनता अब इन बातों को समझ चुकी है और समय आने पर जवाब देगी।"
मंत्री के इशारे पर FIR
तेजस्वी यादव ने अपने ऊपर दरभंगा में दर्ज हुए मुकदमे पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है और एक मंत्री के इशारे पर दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा, "मैं यहीं खड़ा हूं, पुलिस को बोलिए उठाकर ले जाए। यह लोकतंत्र है या जंगलराज?" बता दें कि मामला तब सामने आया जब एक यूट्यूबर ने मंत्री जीवेश मिश्रा पर अभद्र भाषा और मारपीट का आरोप लगाया था। पीड़ित से मिलने तेजस्वी दरभंगा गए थे, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
लंपट मंत्री को जनता सिखाएगी सबक
तेजस्वी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, "बिहार में ऐसे लंपट मंत्री बैठे हैं, जिन्हें जनता आगामी चुनाव में सबक सिखाएगी और सत्ता से बाहर करेगी।" उन्होंने कहा कि बिहार के हालात बेहद खराब हो चुके हैं और अब जनता बदलाव चाहती है।
रंजन की रिपोर्ट