LATEST NEWS

Bihar News: राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, सीएम नीतीश पर जमकर बरसे, अब होगी कार्रवाई

Bihar News: राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए। इस दौरान तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला है।

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav big statement - फोटो : Reporter

Bihar News:  तेजस्वी यादव आज सुबह राज्यपाल से मुलाकात करने  राजभवन पहुंचे। मुलाकात के बाद उन्होंने मधुबनी में हुई दर्दनाक घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और अपराधियों का बोलबाला है। पुलिस प्रशासन को जनता की सुरक्षा में जुटना चाहिए, लेकिन मौजूदा स्थिति में वे रक्षक नहीं, बल्कि भक्षक बन गए हैं।

राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन 

उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मधुबनी में एक विशेष समुदाय को निशाना बनाकर पुलिस द्वारा की गई मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि अब तक डीएसपी पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? मधुबनी में राजकुमार झा सहित दो लोगों की हत्या के मामले में भी पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। प्रशासन का रवैया लगातार पक्षपातपूर्ण और खतरनाक बना हुआ है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्यपाल का ध्यान इस गंभीर स्थिति की ओर आकर्षित किया है। 

डीके बॉस चला रहे बिहार 

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री निष्क्रिय अवस्था में हैं, और बिहार असुरक्षित हाथों में चला गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि "आज बिहार में एनके (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं हैं, बल्कि डीके मुख्यमंत्री हैं।"

सरकारी अधिकारियों पर गंभीर आरोप

तेजस्वी यादव ने प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े अधिकारियों को खुली छूट दी गई है। प्रशासन पर भाजपा का सीधा नियंत्रण है, और अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग मनमाने तरीके से की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भाजपा से जदयू में आए, उन्हें कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया।

नौकरियों पर सरकार को घेरा

बिहार में दिए जा रहे नियुक्ति पत्रों पर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार इसका श्रेय ले रहे हैं, लेकिन यह नौकरियां उनकी सरकार में ही स्वीकृत की गई थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें श्रेय की कोई परवाह नहीं, लेकिन युवाओं को रोजगार जरूर मिलना चाहिए।

दिल्ली चुनाव और राहुल गांधी के पटना दौरे पर प्रतिक्रिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर तेजस्वी यादव ने कहा, "जो लोग जनता के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें वोट दीजिए। समाज में नफरत फैलाने वालों को वोट मत दीजिए।" राहुल गांधी के पटना दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि उनका आना अच्छी बात है और वह उनके कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पटना से रंजन की रिपोर्ट 

Editor's Picks