तेजस्वी यादव ने बाहुबली अनंत सिंह का नाम लेकर बिहार पुलिस को घेरा, राजद के रीतलाल के ठिकानों पर छापामारी को लेकर बड़ा दावा
राजद विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर हुई बिहार पुलिस की छापामारी के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह का नाम लेकर पूरी कार्रवाई पर बड़ा बयान दिया है.

Bihar Politics : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर हुई पुलिस छापामारी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार पुलिस को घेरा है. उन्होंने शनिवार को कहा की बिहार में पुलिस पोलिटिकल टूल बनकर काम कर रही है. पुलिस की सेलेक्टिव कार्रवाई हो रही है. इसके पहले भी राजद के विधायक के ठिकाने पर छापामारी हुई और एके 47 मिलने का दावा किया गया लेकिन बाद में पुलिस ने कोर्ट ने कहा की कोई सबूत नहीं मिला है.
तेजस्वी ने मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह का उदाहरण देते हुए कहा की उनके ठिकाने से भी पुलिस ने एके 47 बरामद किया था. बाद में कोर्ट में पुलिस ने भी कहा की उनके पास कोई सबूत नहीं है. अनंत सिंह की ओर संकेत करते हुए कहा की जिस पूर्व एमएलए पर केस था, जेल गये वही जेल से बाहर आकर सीएम हाउस में जाकर मुख्यमंत्री से मिलते हैं. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर बड़ा प्रश्न खड़ा किया की अगर मोकामा के पूर्व विधायक के तरह ही कहीं रीतलाल यादव का मामला न बन जाए.
कैसे मिल रहा एके 47
रीतलाल यादव के पास एके 47 जैसे हथियार होने की चल रही चर्चा पर भी तेजस्वी ने बिहार पुलिस को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा की मुंगेर में एके 47 मिला. बेगूसराय में एके 47 मिला. मोकामा में एके 47 मिला. अगर बिहार में इस तरह एके 47 उपलब्ध है तो यह तो पुलिस की असफलता है. वहीं रीतलाल यादव के यहां से कोई हथियार नहीं मिला है.
सेलेक्टिव कार्रवाई ना करे पुलिस
तेजस्वी ने बिहार पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा की बिहार में पुलिस पोलिटिकल टूल बनकर काम कर रही है. सीएम हाउस से डीके का फोन आता है और किसी पर भी कार्रवाई हो जाती है. उन्होंने कथित आरोप लगाया की बिहार के बड़े पुलिस अधिकारी जमीन के कारोबार में लगे हैं. उन्होंने रीतलाल यादव के ठिकानों पर छापामारी पर कहा कि पुलिस कार्रवाई करे लेकिन सेलेक्टिव टूल की तरह काम नहीं करे.
रंजन की रिपोर्ट