Tejashwi Yadav: तेजस्वी का बेटा बिहार विधानसभा चुनाव में लाएगा खास खुशखबरी, लालू के पोते को देख ममता बनर्जी की बड़ी भविष्यवाणी
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव के बेटे को अस्पताल में देखने के बाद ममता बनर्जी ने कोलकाता में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव को खास बधाई संदेश दिया है.

Tejashwi Yadav: राजद सुप्रीमो लालू यादव के घर मंगलवार को पोते की किलकारियां गूंजी. लालू के बेटे तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है जिसके बाद उन्हें बधाइयाँ देने वालों का तांता लगा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी भी कोलकाता में अस्पताल पहुंचकर लालू यादव के पोते को देखा. तेजस्वी यादव के साथ मीडिया से रूबरू हुई ममता बनर्जी ने लालू यादव के परिवार और राजद को लेकर खास संदेश दिया. उन्होंने लालू के पोते को यहां तक कहा कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में नई शुभकामनाएं लेकर आये.
ममता बनर्जी ने कहा कि तेजस्वी के परिवार में खुशखबरी आई है. उनके परिवार में बेटा हुआ है. लालू यादव और राबड़ी देवी भी यहां आए हुए हैं. वे लोग भी खुश हैं. हमारी शुभकामनाएं हैं कि उनके परिवार में सुख शांति रहे. साथ ही बिहार में चुनाव आ रहा है हमारी शुभकामनाएं हैं कि बच्चा खुशखबरी लेकर आए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की बीवी पिछले 9 महीने से कोलकाता में हैं, यह खुशी की बात है. हम उनसे समय-समय पर संपर्क करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि जच्चा और बच्चा दोनों ही काफी अच्छे हैं.
लालू को पोते की ख़ुशी
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पहली बार अपने पोते को गोद में लिया। पोते को गोद में लेकर लालू यादव भावुक हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा कि,"अपने परिवार में छोटे से पोते का गर्व से स्वागत करते हुए!"। लालू यादव के साथ राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती भी मौजूद हैं। इसके पहले तेजस्वी यादव ने वीडियो कॉल पर लालू यादव को उनके पोते से मिलवाया था। वहीं अब लालू खुद अस्पताल पहुंच कर अपने बेटे से मुलाकात किए हैं। लालू यादव अस्पताल में अपने पोते को हाथों में लिए नजर आ रहे हैं। लालू बड़े प्यार से अपने जूनियर तेजस्वी को खिला रहे हैं।
तेजस्वी दूसरी बार बने पिता
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर पिता बन गए हैं। तेजस्वी यादव के घर नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है। तेजस्वी यादव के घर बेटे ने जन्म लिया है। वहीं नन्हें मेहमान के आते ही लालू परिवार में खुशियों का माहौल है। सभी ने मिलकर नन्हें मेहमान की स्वागत की है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर अपनी खुशी का इजहार किया। वहीं रोहिणी आचार्य, मीसा भारती ने भी तहे दिल से नन्हें मेहमान का स्वागत किया। वहीं इस दौरान राबड़ी देवी तेजस्वी यादव की बड़ी बेटी कात्यायनी को चूमती दिखीं।
तस्वीर में राजश्री यादव भी दिख रही हैं। वहीं लालू यादव अपने पोते को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं। राबड़ी देवी भी अपने पोते को देख कर खुश नजर आ रही हैं। तेजस्वी बड़े ही प्यार से अपने बेटे को निहार रहे हैं। वहीं राजश्री यादव भी खुश नजर आ रही हैं।