Bihar News: सुबह सुबह बिहार सरकार पर भड़के तेजस्वी, बीजेपी नेता की हत्या पर सीएम नीतीश से पूछा सवाल, डिप्टी सीएम को ये क्या कह दिया..

Bihar News: पटना में बीजेपी नेता की हत्या के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने सीएम नीतीश से सवाल किया कि इन घटनाओं पर कोई बयान क्यों नहीं दिया जा रहा है..

Tejaswi
Tejaswi got angry on Bihar government- फोटो : social media

Bihar News:  बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अपराधी घटनाओं को जहां एक ओर विपक्ष सरकार पर हमलावर है तो वहीं सरकार की ओर से पुलिस प्रशसान पर सख्त रुख अपनाने का निर्देश दिया जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सुबह सुबह नीतीश सरकार पर गरमा गए हैं। तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के दो दो नकारे उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं? और अब पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या! 

तेजस्वी का हमला 

तेजस्वी यादव आए दिन क्राइम को लेकर सरकार पर हमलावर रहते हैं। तेजस्वी सोशल मीडिया पर ट्विट कर बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा करते हैं। एक बार फिर तेजस्वी ने करारा हमला बोला है। उन्होंने ट्विट कर कहा कि,"क्या कहे किससे कहे? NDA सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं, गलती स्वीकारने वाला नहीं? CM के स्वास्थ्य का सबको पता है लेकिन BJP के दो-दो नकारे उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे है? भ्रष्ट भूंजा-DK पार्टी का कोई बयान नहीं?"। 

इतने मर्डर हो रहे जिनकी गिनती नहीं 

इसके पहले भी तेजस्वी ने ट्विट कर कहा था कि, "इतने मर्डर हो रहे है कि कोई गिन भी नहीं सकता। बिहार में इंसानों का जीवन कीड़े मकौड़े से भी सस्ता। सीतामढ़ी में गोली मारकर व्यवसायी की हत्या। पटना में दुकानदार की हत्या। नालंदा में गोली मार नर्स की हत्या। खगड़िया में युवक की गोलीमार हत्या। गया और नालंदा में दो-दो की हत्या!"

चारों तरफ गोलियां ही गोलियां 

तेजस्वी ने कहा कि, "चारों तरफ़ सरकारी गुंडों की गोलियाँ ही गोलियाँ। अपराधियों को संरक्षण दे रही सत्ताधारी नेताओं की बोलियाँ। अपराधियों के सांझेदार NDA नेता-अधिकारी जाति खोजने में व्यस्त"। बता दें कि बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। हर जिले में अपराधी आपराधीक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं बीती रात बीजेपी नेता को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। बीजेपी नेता की मौत के बाद से ही  सियासत गरमाई हुई है। 

बीजेपी नेता की हत्या

दरअसल, पटना जिले के पुनपुन प्रखंड में शनिवार देर रात अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला पीपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव का है। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने सुरेंद्र केवट को चार गोलियां मारीं, जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में परिजन और स्थानीय लोग सुरेंद्र केवट को पटना एम्स ले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बता दें कि पटना में यह गोपल खेमका की हत्या के बाद दूसरी बड़ी वारदात है। जिसमें बीजेपी नेता को निशाना बनाया गया है।