Bihar News: 20 मई को भारत बंद, महागठबंधन की बैठक में हुआ बड़ा फैसला, तेजस्वी ने बताया प्लान

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हुई महा गठबंधन की बैठक में 20 मई को भारत बंद के आह्वान को समर्थन करने का ऐलान किया गया है. तेजस्वी यादव ने इसे लेकर बड़ी घोषणा की है.

Bharat Bandh on 20 May
Bharat Bandh on 20 May- फोटो : news4nation

Bihar News: 20 मई को भारत बंद रहेगा.  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को पटना के आशियाना दीघा में महागठबंधन की हुई एक बैठक में इस पर आम राय बनी.  बैठक में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, तीनो वाम दल के अलावा विकासशील पार्टी के शीर्ष नेतृत्वकर्ता मौजूद रहे. इसके अलावा इन दलों के जिलाध्यक्ष, महासचिव स्तर के अधिकारी भी बुलाए गए . बैठक में आगामी रणनीतियों पर जहां सभी दलों के नेताओं ने चर्चा की वहीं इस बैठक में एक बड़ा संदेश  महागठबंधन का सीएम फेस को लेकर भी दिखा. बैठक के तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 मई को वामदलों की ओर से बंद का आह्वान किया गया है जिसे महागठबंधन के सभी दल समर्थन देंगे.  हमलोग सड़क पर उतरकर अपना विरोध जताएंगे. 


वामदल करेंगे भारत बंद 

बैठक में सभी सियासी दलों के नेताओं द्वारा कई घोषणाएं की गई. सूत्रों के अनुसार वामदलों ने देश की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए आगामी 20 मई को भारत बंद करने का ऐलान किया है. वाम दल के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने बैठक में यह घोषणा की. उन्होंने मजदूरों के हक के लिए 20 मई को भारत बंद का आह्वान किया और इसे महा गठबंधन के सभी घटक दलों द्वारा समर्थन देने की बात कही. एक प्रकार से यह चुनाव के पहले बिहार में महा गठबंधन की ताकत दिखाने का माध्यम होगा. 

नीतीश सरकार को घेरेगी कांग्रेस 


कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने बैठक में नीतीश सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही. उन्होंने केंद्र सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाया. इसके खिलाफ सभी से आवाज बुलंद करने कहा. खासकर बिहार की नीतीश सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए इसके खिलाफ रणनीति बनाकर जनता के बीच जाने की बातें कही. इसके लिए महा गठबंधन के सभी घटक एकजुट होकर बड़े स्तर पर कार्यक्रम चला सकते हैं. 

Nsmch

प्रचार, चुनाव, घोषणा पत्र सबकुछ साझा

विकासशील पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने महा गठबंधन के सभी दलों को चुनाव में एकजुटता दिखाने के लिए विशेष जोर देने की बातें कही. इसमें चुनावी रणनीति, साझा चुनावी घोषणा पत्र, प्रचार को एकजुटता के साथ रणनीति बनाकर बढ़ाने पर जोर देने कहा. एकजुट होकर चुनाव लड़कर इस सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की. 


रंजन की रिपोर्ट