LATEST NEWS

Bihar News : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने किया बड़े घोटाले का पर्दाफाश, तेजस्वी यादव के पथ निर्माण मंत्री रहते हुआ करोड़ों का फर्जीवाड़ा

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक घोटाले का पर्दाफाश करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव के पथ निर्माण मंत्री रहने के दौरान राज्य में सड़क निर्माण से जुड़े मामले में करोड़ों रूपये की गड़बड़ी हुई. इसमें अवैध और गलत तरीके से भुगतान किया गया.

Deputy CM Vijay Sinha
Deputy CM Vijay Sinha- फोटो : news4nation

Bihar News : तेजस्वी यादव के बिहार के पथ निर्माण मंत्री रहने के दौरान सड़क निर्माण में 26.16 करोड़ रूपये की गड़बड़ी हुई. यह दावा मंगलवार को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी के उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री रहने के दौरान यह गड़बड़ी हुई है. इसमें वजीरगंज - तपोवन का 19.18 किलोमीटर मार्ग, जमुआ-सेवतर 17.5 किमी मार्ग और भिंड्स -चंद्रडीह 27.1 किमी मार्ग शामिल है. 


उन्होंने कहा कि इन मार्गों के निर्माण का काम राजा कंस्ट्रक्शन ने किया था. इसे लेकर स्थानीय स्तर पर पत्थरों के उपयोग में धांधली की शिकायत मिली थी. इसके बाद जाँच कराई गई. पथ निर्माण विभाग ने अपनी जांच में आरोपों को सही पाया और पूरे मामले में  26.16 करोड़ रूपये की गड़बड़ी हुई. इसमें उन्होंने तेजस्वी यादव की संदिग्ध भूमिका बताई. 


सुरेन्द्र यादव के साथ भी जुड़ाव

विजय सिन्हा ने कहा कि राजा कंस्ट्रक्शन के खिलाफ अन्य प्रकार की जाँच भी जारी है. साथ ही संवेदक का राजद सांसद सुरेन्द्र यादव के साथ भी जुड़ाव होने की बातें सामने आई है. इसकी जांच जारी है. उन्होंने कहा कि जो भी नियमकुल प्रक्रिया होगी उसके अनुसार एफआईआर भी कराई जाएगी. ऐसे संवेदकों को काली सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. 


अवैध और गलत तरीके से भुगतान

उन्होंने कहा कि 26 करोड़ 16 लाख से अधिक राशि का अवैध और गलत तरीके से भुगतान किया गया है. उस समय के तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव के कार्यकाल में गड़बड़ी हुई थी.उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर कोई अधिकारी भी दोषी होगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उस समय सत्ता में बैठे लोगों और अधिकारियों की मिलीभगत से पथ निर्माण विभाग को वित्तीय नुकसान पहुंचाया गया . इस पूरे मामले की जांच होगी और जो भी गलत किए होंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. 


वंदना की रिपोर्ट


Editor's Picks