Bihar Politics: 'हम खड़े हैं...कोई संविधान को....'तेजस्वी यादव सुबह सुबह पहुंचे राजद कार्यालय, बाबा साहब की जंयती पर भाजपा को दे दी सख्त चेतावनी....
Bihar Politics: बिहार के नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद कार्यालय पहुंच कर बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान तेजस्वी ने बीजेपी और सीएम नीतीश पर जमकर बरसे उन्होंने बीजेपी को चेतावनी दे डाली।

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के मौके पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोग संविधान विरोधी हैं। तेजस्वी ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान बनाने का काम किया। राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन बाबा साहेब के विचारधारा पर चलती है। राजद के सारे नेता एकजुट होकर बाबा साहब के दिखाए गए रास्तों पर चलते हैं। इस दौरान तेजस्वी ने भाजपा को सख्त चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि हम खड़े हैं और संविधान को हाथ लगाकर तो दिखाए।
गोडसे और गोलवलकर की सोच पर चलती है बीजेपी
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, भाजपा "गोडसे और गोलवलकर की सोच" पर चलती है। ये लोग अंबेडकर जी का विरोध करते हैं। भाजपा के लोग संविधान को नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब में इतनी ताकत है कि भाजपा के लोग आज ना चाहते हुए भी उनकी जयंती बना रहे हैं। सदन में गृह मंत्री अमित शाह ने जो बयान दिया था उस समय उनके दिल की बात जुबान पर आ गई। तेजस्वी ने कहा कि जदयू,बीजेपी या बिहार में जो भी एनडीए गठबंधन में हैं वो सब बाबा साहब के विचारधारा के विपरीत काम करते हैं।
आरक्षण विरोधी है भाजपा
तेजस्वी यादव ने बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाने को लेकर कहा कि, उनकी यानी महागठबंधन की सरकार जब बिहार में थी तो उन लोगों ने आरक्षण की सीमा को 65 प्रतिशत बढ़ा दिया। लेकिन भाजपा सरकार ने यहां भी गड़बड़ी की और आरक्षण की सीमा को अब तक शेड्यूल 9 में नहीं डाला। उन्होंने कहा कि इससे साफ होता है कि भाजपा आरक्षण विरोधी पार्टी है। तेजस्वी ने बताया कि, पार्टी(राजद) ने निर्णय लिया है कि राज्य के हर पंचायत स्तर पर बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी। इसके लिए सभी विधायक, पंचायत अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है।
नीतीश कुमार पर भी निशाना
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला करते हुए कहा, "नीतीश कुमार को भाजपा ने पूरी तरह हाईजैक कर लिया है, अब वह सिर्फ एक चेहरा हैं।" उन्होंने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री पद को लेकर लगातार भीतरघात और खींचतान चल रही है।
इस बार 'नई गाड़ी' चलेगी
राजद नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “भाजपा गठबंधन एक खटारा गाड़ी की तरह हो चुका है, अब बिहार की जनता नई गाड़ी पर सवार होने जा रही है।" उन्होंने कहा कि इस बार राज्य में राजद गठबंधन की सरकार बनेगी। अंत में तेजस्वी यादव ने कहा, “हम लोग संविधान को बचाने के लिए खड़े हैं, कोई अगर हाथ लगाने की कोशिश करेगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे।”
पटना से रंजन की रिपोर्ट