Bihar Politics: CM नीतीश को साधने के लिए BJP के साथ खड़े हुए तेजस्वी यादव, कह दी ऐसी बात की मच गया बवाल, क्या बोल गए...

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम नीतीश को साधने के लिए बीजेपी के साथ खड़े हो गए। बीजेपी के कई मंत्री रहे नेताओं का नाम लेकर उन्होंने सीएम पर हमला बोला। आइए जानते हैं तेजस्वी ने आखिर ऐसा क्या कहा जिससे बवाल मच गया

 Tejaswi Yadav
Tejaswi Yadav stood with BJP- फोटो : news4nation

Bihar Politics: बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सत्र का आज 16वां दिन है। बजट सत्र के 15वें दिन सदन में तेजस्वी यादव खूब गरजे। तेजस्वी यादव ने सदन में सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा। सीएम नीतीश को हर मामले में घेरा। यही नहीं सदन में तेजस्वी ने एक ऐसी बात कह दी इसकी चर्चा अब तेज हो गई है। सदन में सीएम नीतीश को साधने के लिए तेजस्वी BJP के साथ खड़े हो गए। तेजस्वी ने बीजेपी के कई मंत्रियों का नाम लिया जो काम करना तो चाहते थे लेकिन सीएम नीतीश के द्वारा उनसे काम करने के मौके छीन लिए गए। दरअसल, सदन में तेजस्वी सीओ की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर सीएम नीतीश पर हमला बोल रहे थे। तेजस्वी सदन में बता रहे थे कि कैसे बिहार में सीओ के ट्रांसफर पोस्टिंग का जिम्मा सीएम आउस के पास है। जिसके कारण सीओ किसी की बात नहीं सुनते हैं। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के दो मंत्रियों ने सीओ को ट्रांसफर करने की कोशिश की तो रोक दिया गया। यही नहीं उनसे पद भी छीन गया। 

सीओ पर तेजस्वी का हमला

तेजस्वी यादव ने कहा कि सीओ किसी अधिकारी की नहीं सुनते क्योंकि वो सीएम आवास के हैंडल होते हैं। तेजस्वी ने कहा कि, 2008 से अब तक दाखिल खारिज जमाबंदी सहित कुल 1 करोड़ वाद दायर किए गए जिसमें से 55 लाख वाद को रिजेक्ट कर दिया गया। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि अभी भी रिश्वत नहीं देने के कारण 2 लाख वाद कई जिलों में लंबित है। सीओ इतने आउट ऑफ कंट्रोल हो गए हैं कि डीएम की भी नहीं सुनते हैं। 

NIHER

बीजेपी के साथ खड़े हुए तेजस्वी

उन्होंने कहा कि, सीओ सुनेंगे भी क्यों उनका ट्रांसफर पोस्टिंग तो सीधे सीएम आवास से होता है। मतलब एक सीएम का ही कार्यालय इमानदार है। बाकि सब मंत्री और विभाग बेइमान हैं। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के रामसूरत राय मंत्री थे, आलोक मेहता मंत्री रहे, दिलीप जायसवाल मंत्री रहे, इन लोगों ने जितना ट्रांसफर पोस्टिंग किया सभी को सीएम आवास से रोक दिया गया। तेजस्वी ने पूछा कि सीओ फिर काहे ला सुनेगा, उसका तो सीधे सीएम आउस से नाता है। बाकी सब भ्रष्ट्राचारी हैं बस सीएम ही अच्छे हैं। सीएम के जो चुनिंदा अधिकारी हैं रिटायर्ड वही लोग बस सुधरे हुए हैं। वहीं लोग बस हरिशचंद्र हैं बाकि राजद का हो या बीजेपी का सब भ्रष्ट है। 

Nsmch

तेजस्वी की चेतावनी 

तेजस्वी ने सभी सदस्यों से पूछा कि आप ही बताए कि सीओ ऑफिस में भ्रष्टाचार हो रहा कि नहीं हो रहा है। बिना रिश्वत लिए सीओ ऑफिस में कोई काम नहीं होता है। तेजस्वी ने कहा कि, हम सबको आश्वत करत हैं कि जब हमारी सरकार आएगी तो यही अधिकारी बैठकर नहीं खड़े होकर बिना रिश्वत लिए आम जनता का काम करेंगे। अरे जिस शासक का इकबाल खत्म हो जाए तब उसकी आदेश तो चौकीदार भी नहीं सुनता है। मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया है।

Editor's Picks