Teajshwi Yadav Delhi Visit: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस राजद की बैठक शुरु, खड़गे-राहुल संग तेजस्वी करेंगे डील

Teajshwi Yadav Delhi Visit: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के बीच अहम बैठक शुरु हो गई है। बैठक में कांग्रेस और राजद के कई नेता शामिल हैं।

Teajshwi Yadav rahul gandhi
Teajshwi Yadav Delhi Visit- फोटो : News4Nation

Teajshwi Yadav Delhi Visit:  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आज दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच बड़ी बैठक शुरु हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर यह बैठक हो रही है। बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम मौजूद हैं। आज कई अहम मुद्दों पर इन नेताओं के बीच चर्चा हो रही है। 

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों की मांग कर रही है। माना जा रहा है कि तीनों नेता आज आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा कर रहे हैं। चुनाव को लेकर अब कई रणनीतियां बनाई जाएगी। वहीं सीट शेयरिंग और सीएम फेस को लेकर भी राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और तेजस्वी यादव के बीच चर्चा हो रही है। 

पटना से धीरज की रिपोर्ट