Bihar News - किराएदार भी उठा सकेंगे नीतीश कुमार के फ्री 125 यूनिट वाले योजना का लाभ, सिर्फ करना होगा यह काम

Bihar News - बिहार बिजली विभाग ने फ्री बिजली योजना के नियमों में बदलाव किया है। जिसके बाद अब किराएदार भी योजना का लाभ उठा पाएंगे।

Bihar News - किराएदार भी उठा सकेंगे नीतीश कुमार के फ्री 125
किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली योजना का लाभ- फोटो : न्यूज4नेशन

Patna - बिहार में नीतीश कुमार सरकार के फ्री 125 यूनिट बिजली योजना को लागू हुए एक महीने से अधिक का  समय गुजर चुका है। इस  योजना ने बिहार के लगभग 90 परसेंट बिजली उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाया   है। लेकिन बिहार की एक बड़ीत आबादी ऐसी है,  जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह वह लोग हैं जो किराए पर घर लेकर रहे हैं या ऐसा परिवार जहां दो भाई अलग अलग रहते हैं। लेकिन उनका बिजली कनेक्शन अलग नहीं है। 

अब इस समस्या को लेकर बिजली विभाग ने नया नियम जारी कर दिया है। जिससे न एक घर में कई बिजली कनेक्शन लगाना आसान होगा, बल्कि किराएदार भी इसका लाभ ले सकेंगे। नए नियम के अनुसार एक घर में एक से अधिक कनेक्शन  के लिए रेंट एग्रीमेंट और बंटवारा पत्र अनिवार्य कर दिया है। मतलब कि किराएदारों को योजना का लाभ लेने के लिए रेंट एग्रीमेंट  बनाना होगा। जबकि परिवार में अगर बंटवारा हुआ है, तो उन्हें बंटवारा पत्र दिखाना होगा। 

मकान मालिकों के लिए नहीं होगा आसान

किराएदारों के लिए भी रेंट एग्रीमेंट की प्रक्रिया लागू की गई है। जहां रेंट एग्रीमेंट पहले सिर्फ दुकानों के लिए लागू था, अब आवासीय के लिए भी यह व्यवस्था कर दी गई है। किराएदार के नाम पर अलग-अलग बिजली कनेक्शन लेकर 125 यूनिट के दायरे में खुद को लाने का जुगाड़ भी यहां अब फिट नहीं हो सकेगा। रेंट एग्रीमेंट करते ही मकान मालिक को आवासीय की जगह व्यावसायिक होल्डिंग टैक्स देना पड़ेगा।

एक से अधिक मीटर वाले घरों की होगी जांच

बिजली विभाग द्वारा उन सभी घरों की अब नियमित जांच की जाएगी जहां एक से अधिक मीटर लगे हुए हैं। जिन घरों में किराएदार या अलग-अलग परिवार के नाम पर एक से अधिक मीटर लगे हैं वहां के लोगों को आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने होंगे। किसी मकान में चार फ्लैट है और सभी का अलग-अलग बिजली मीटर है तो विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि उसमें रहने वाले अलग-अलग परिवार के लोग हों। इसके लिए रेंट एग्रीमेंट या बंटवारा पत्र प्रस्तुत करना होगा।

दुरुपयोग से बचाने की कोशिश

एक घर में एक से अधिक नया कनेक्शन के लिए बंटवारा पत्र या रेंट एग्रीमेंट अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार द्वारा 125 यूनिट मुफ्त बिजली जरूरतमंदों की सहायता के लिए दी गई है। इसका दुरुपयोग न हो, इसकी मॉनिटरिंग करना हम लोगों की जिम्मेदारी है। जल्द ही घर-घर जाकर बिजली मीटर व कनेक्शन की जांच करेंगे।

यासिर हयात, कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग