पटना नगर निगम के आयुक्त और अधिकारियों के खिलाफ मेयर गुट ने खोला मोर्चा, लगाया मनमानी का आरोप, मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग

Patna - पटना नगर निगम, जिसका काम नगर के विकास से जुड़े कार्य को कराना है। वह फिलहाल मेयर और नगर आयुक्त सहित अधिकारियों के बीच जंग का अखाड़ा बन गया है। आज पटना मेयर सीता साहू ने सीधे सीधे नगर आयुक्त और नगर सचिव पर बड़ा आरोप लगा दिया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों द्वारा लगातार बैठक की अनदेखी की जा रही है। आज बैठक बुलाई गई थी, लेकिन नगर निगम का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा, जिसके कारण बैठक को रद्द करना पड़ा। मेयर ने कहा कि जैसी स्थिति है, उसके बाद इसमें मुख्यमंत्री को इसमें दखल देने की आवश्यकता है।
लगातार बैठक हो रही स्थगित
मेयर सीता साहू गुट की तरफ से बताया गया कि बीते 26 अगस्त को नगर निगम की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन उसी दिन सीएम का कार्यक्रम था. जिसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया और बैठक की नई तारीख 6 सितंबर तय की गई। लेकिन इस तारीख को भी बैठक नहीं हुई। फिर 16 सितंबर को बैठक बुलाया गया, लेकिन न तो आयुक्त पहुंचे, न नगर सचिव आए और न ही नगर निगम का कोई अधिकारी बैठक में शामिल हुआ।
आज की बैठक में वह क्यों नहीं शामिल हुए, इसको लेकर हमें कोई सूचना नहीं दिया गया। पूरी तरह से नगर निगम के कार्य को बाधित किया जा रहा है।
बताया गया कि आज की बैठक में पूर्व में हुए बैठक में लिए गए फैसले सहित नई 200 मुद्दों पर चर्चा होनी थी। लेकिन बैठक नहीं होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। मेयर सीता साहू ने कहा कि वह किसी का फोन नहीं उठाते हैं। पहले यही लोग बैठक नहीं बुलाने का आरोप लगाते हैं. लेकिन अब देखिए बैठक में क्या हो रहा है।
त्योहार में शहर में फैली है गंदगी
मेयर गुट ने आरोप लगाया कि त्योहार का समय है. लेकिन शहर की साफ सफाई बिल्कुल नहीं हो रही है। शहर में हर तरफ गंदगी पसरा है। लोग हमलोगों से जवाब मांग रहे हैं कि साफ सफाई क्यों नहीं हो रहा है। जबकि नगर निगम के सारे अधिकारी मनमानी कर रहे हैं।
आयुक्त के खिलाफ खोला मोर्चा
मेयर गुट ने अब खुलकर नगर आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मेयर गुट के लोगों का आरोप है कि तीन साल हो गया। लेकिन कभी भी नगर निगम में ठीक से काम नहीं होने दिया गया। अब मेयर गुट टाउन कमीशनर के खिलाफ सड़क पर उतरने के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट और नगर विकास विभाग के पास जाने का फैसला लिया है।
रिपोर्ट – वंदना शर्मा