Bihar politics - कांग्रेस की सीडब्लूसी की बैठक से पहले महागठबंधन ने की बड़ी मीटिंग, सीटों के बंटवारे को लेकर सबकुछ हो गया तय

Bihar politics - कांग्रेस की सीडब्लूसी की बैठक से पहले महागठ

Patna - महागठबंधन की बैठक के बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवारू ने एक बार फिर सीएम के चेहरे को लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. इस  दौरान उन्होंने बिहार में पहली बार आयोजित होने जा रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक को लेकर कहा कि इस बैठक में बिहार और भारत की जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 

वहीं बैठक में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने बताया कि गठबंधन में कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी,   इसका फैसला हो गया है। इस दौरान उन्होंने बिहार में कांग्रेस वर्किंग कमेटी  की बैठक के जरिए तेजस्वी यादव पर दवाब बनाने की कोशिश के आरोपों को खारिज कर दिया।   हालांकि उन्होंने भी यह बताने से इनकार कर दिया कि बिहार में  कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

डिप्टी सीएम के पद पर मुकेश सहनी को दिया जवाब

इस दौरान डिप्टी सीएम की कुर्सी  पर मुकेश सहनी की दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि हर कोई   अपनी बात रखता  है। इसमें कुछ गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी की बात रखी है।

Report - ranjan kumar