पटना में अपराध का साम्राज्य चला रहे रहे बाप-बेटे को पुलिस ने दबोचा, हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, रंगदारी, जुआ और जमीन पर अवैध कब्जे के धंधे में रहे शामिल, 45 लाख रुपए के साथ हथियार जब्त

Patna - पटना पुलिस और बिहार एसटीएफ (STF) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। राजधानी पटना के कुख्यात अपराधी लाल बाबू गोप और उसके बेटे अभिषेक गोप उर्फ अजीत को एक संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी तब हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि लाल बाबू गोप पुलिस से बचकर अपने ससुराल में छिपा हुआ है।
गिरफ्तारी की पूरी कार्रवाई
बिहार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि आलमगंज का कुख्यात अपराधी लाल बाबू गोप जो कई मामलों में फरार चल रहा था, वह गौरीचक थाना क्षेत्र के अपने ससुराल में छिपा है। इस सूचना के आधार पर, एसटीएफ और पटना पुलिस ने मिलकर दीदारगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान, पुलिस ने लाल बाबू गोप और उसके बेटे अभिषेक गोप उर्फ अजीत को धर दबोचा।
बरामदगी और आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में नगद और हथियार बरामद किए हैं। बरामद सामानों में 45 लाख 68 हजार 450 रुपये नगद (अपराध से अर्जित), एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन, और पांच मोबाइल शामिल हैं।
ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी लाल बाबू गोप का एक लंबा आपराधिक इतिहास है। वह हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, रंगदारी, जुए का संचालन, और अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने जैसे कई गंभीर अपराधों में लिप्त रहा है। उन्होंने बताया कि पिता-पुत्र की यह जोड़ी मिलकर अपराध के साम्राज्य को चला रही थी।
आगे की कानूनी कार्रवाई
फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे आगे की पूछताछ के लिए दोनों अपराधियों को रिमांड पर लेगी ताकि उनके गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके आपराधिक नेटवर्क के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा सके। इस गिरफ्तारी से पटना में अपराध नियंत्रण में मदद मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट - अनिल कुमार