Bihar Vidhansabha Election 2025 : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर कसा तंज, कहा चोर के बेटा को बनाया मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार
Bihar Vidhansabha Election 2025 : चोर के बेटे को महागठबंधन ने सीएम पद का उम्मीदवार बना दिया. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तंज कसा है......पढ़िए आगे

PATNA : तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाये जाने पर बिहार की सियासत गर्म हो गयी है। बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि लालू यादव ने अपने बेटा को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस, वीआईपी को टार्चर किया। कहा की लालू यादव एवं राबड़ी देवी 15 वर्ष तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे। लेकिन बिहार को क्या मिला। लूट ,चोरी,बलात्कार और भ्रष्टाचार। यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है, जब महागठबंधन ने चोर के बेटा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। सम्राट चौधरी ने कहा की वे लोग कह रहे हैं की 2 करोड़ 70 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे और 12 अरब रुपए खर्च होंगे। जो संभव नहीं है।
वहीँ महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने पर गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का चेहरा जितना बिहार की जनता के सामने जाएगा, एनडीए उतनी ही मजबूती से आगे बढ़ेगा। सांसद दुबे ने कहा कि 1990 से 2005 तक का “जंगलराज” और आज का विकास—दोनों की तुलना खुद जनता कर सकती है। उन्होंने बताया, “मुझे याद है, 2005 में जब मैं भागलपुर से पूर्णिया जा रहा था तो छह घंटे लगते थे। कल रात मैं पूर्णिया से यहां डेढ़ घंटे में पहुंच गया — यही विकास की असली तस्वीर है।”
दुबे ने कहा कि पिछले चुनाव में उन्होंने भागलपुर में वादा किया था कि पटना से भागलपुर आने के लिए फोरलेन सड़क बनेगी। आज न केवल फोरलेन बन चुका है, बल्कि गंगा के समानांतर चार लेन की नई सड़क भी निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज से देवघर तक की कनेक्टिविटी का काम जो वर्षों से लंबित था, अब शुरू हो गया है। वहीं, विक्रमशिला-कटारिया रेल लाइन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया है।
दुबे ने कहा कि एसटीपीआई, अस्पताल, गैस कनेक्शन और हर घर जल जैसी योजनाएं विकास की मिसाल हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार जनता 2010 से भी ज्यादा बहुमत देकर एनडीए सरकार बनाएगी।
पटना से वंदना के साथ भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट