Bihar News : पटना में The Sum of Us रेस्टोरेंट की हुई शुरुआत, चर्चित आईपीएस विकास वैभव ने किया उद्घाटन

Bihar News : पटना में The Sum of Us रेस्टोरेंट की हुई शुरुआत

PATNA : पटना के बोरिंग रोड, श्रीकृष्णपुरी में आज The Sum of Us रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में IPS अधिकारी डॉ. विकास वैभव पहुंचे।

नई शुरुआत के साथ ही रेस्टोरेंट प्रबंधन ने बताया कि यहाँ की सर्विस को प्रीमियम क्वालिटी देने के लिए स्टाफ को सीधे 5-Star होटल, हल्दीराम, मौर्या होटल और Starbucks जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स से चुना गया है। इस कारण खाने के स्वाद से लेकर सर्विस तक, ग्राहकों को बिल्कुल 5-स्टार जैसी अनुभूति मिलेगी।

लगभग 100 लोगों की बैठने की क्षमता वाले इस रेस्टोरेंट में शानदार इंटीरियर, शांत माहौल और हाई-क्लास सर्विस उपलब्ध है। यही वजह है कि यह जगह न सिर्फ डाइन-इन बल्कि छोटे फैमिली फंक्शंस के लिए भी आदर्श मानी जा रही है।

यहाँ ग्राहक बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी, छोटे फैमिली सेलिब्रेशन और कॉर्पोरेट गेट-टुगेदर आसानी से आयोजित कर सकते हैं। बोरिंग रोड जैसी प्रीमियम लोकेशन पर खुलने के कारण The Sum of Us रेस्टोरेंट पटना के फूड लवर्स के लिए एक नया और शानदार विकल्प बनकर सामने आया है।