Bihar School News: पटना के इन निजी स्कूलों पर 'लटकेगा ताला' ! शिक्षा विभाग के एक्शन से हड़कंप, 5 BEO से जवाब-तलब

Bihar School News: पटना के कुछ निजी स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। शिक्षा विभाग बड़ी कार्रवाई कर इन स्कूलों की मान्यता भी रद्द कर सकता है। आइए जानते हैं आखिर कार्रवाई की पीछे की वजह क्या है...

शिक्षा विभाग
निजी स्कूलों पर लटकेगा ताला- फोटो : social media

Bihar School News:  पटना में निजी स्कूलों की मनमानी एक बार फिर सामने आई है। इन स्कूलों ने आरटीई का उल्लंघन किया है। जिसके बाद इनपर सख्त कार्रवाई की जानी है। जिला शिक्षा कार्यालय ने उन निजी स्कूलों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग को इन स्कूलों का रिपोर्ट भेजा जाएगा जिसके बाद इन स्कूलों की मान्यता भी रद्द की जा सकती है। 

क्यों हो रही कार्रवाई 

दरअसल, इन निजी स्कूलों पर आरोप है कि इन्होंने गरीब बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा (आरटीई) के तहत नामांकन नहीं कराया या पोर्टल पर गलत आंकड़े अपलोड किए। इस कदम के बाद निजी स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है।

इन स्कूलों को भेजा गया नोटिस 

जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार, कुछ निजी स्कूलों ने आरटीई के तहत नामांकन से साफ इनकार कर दिया और कहा कि वे अल्पसंख्यक स्कूल हैं, इसलिए इस कानून के दायरे में नहीं आते। ऐसे स्कूलों को नोटिस भेजा गया है और जिला पदाधिकारी व शिक्षा विभाग को रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई है।

100 स्कूलों ने नहीं किया नामांकन 

जानकारी अनुसार लगभग 100 स्कूलों ने या तो नामांकन नहीं किया या पोर्टल पर गलत डेटा अपलोड किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बख्तियारपुर, बाढ़, बिहटा, मनेर और फुलवारी शरीफ के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (बीईओ) से स्पष्टीकरण मांगा है। आरोप है कि इन प्रखंडों के बीईओ ने जांच किए बिना विद्यालयों का गलत सत्यापन किया। डीईओ ने सभी पांचों बीईओ को दो दिनों के अंदर लिखित जवाब देने का निर्देश दिया है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि आरटीई का पालन नहीं करने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाएगा।