Road Accident In Patna: हुजूर देखिए शराबबंदी का सच ! शराब के नशे में पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी के घर में घुसा दी गाड़ी, मची अफरा-तफरी
Road Accident In Patna: राजधानी पटना में नशे के धुत में एक युवक ने पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी के घर में ही गाड़ी घुसा दी है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

Road Accident In Patna: राजधानी में फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां नशे में धुत कार सवार सड़क हादसे का शिकार हो गया है। मामला पटना के बेहद पॉश इलाके का है। जहां मंगलवार की देर रात एक एसयूवी कार तेज रफ्तार से शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित ADG बच्चू सिंह मीणा के सरकारी आवास के मुख्य द्वार में जा टकराई। जिस घटना में कार में सवार 3 लोग जहां गंभीर रूप से घायल हुए तो वहीं ADG बीएस मीणा के आवास का मुख्य द्वार क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अपने कब्जे में लेकर LNJP अस्पताल में भर्ती करवाया। इसका उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस इनके स्वस्थ होने पर आगे की कार्रवाई करेगी।
बहरहाल बिहार में पूर्ण शराबबंदी बंदी के बावजूद अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के दावे फीका पड़ते नजर आ रहा है। जिस गाड़ी से हादसा हुआ है, उसका नंबर BR 19P 0777 है। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी जब्त कर लिया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामला शास्त्रीनगर थाना इलाके का है। बताया जा रहा है कि वाहन पर तीन लोग सवार थे। इतनों का इलाज है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट