Bihar Police: शराबबंदी वाले बिहार में थाने से जब्त शराब गायब, महिला दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित, मचा हड़कंप

Bihar Police: शराबबंदी वाले बिहार में थाने से ही जब्त शराब गायब हो गई। वहीं जब मामला का खुलासा हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला दारोगा और 2 एसआई को निलंबित कर दिया गया है।

Bihar Police
महिला दारोगा 2 ASI निलंबित- फोटो : social media

Bihar Police: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके धड़ल्ले से शराब की कालाबाजारी जारी है। आम तो आम अब पुलिसकर्मियों के सरंक्षण में शराब की बड़ी खेप को लाई जा रही है। ऐसी ही मामला पटना से भी सामने आई थी। जहां पाटलिपुत्र थाने से जब्त शराब अचनाक गायब हो गई। इस मामले में अब बड़ी कार्रवाई करते हुए दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

महिला दारोगा और दो ASI निलंबित

दरअसल, पाटलिपुत्र थाना परिसर में जब्त शराब के गायब होने के मामले ने पटना पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। घटना के सामने आने के बाद तीन पुलिसकर्मियों महिला दारोगा आशा कुमारी, एएसआई पंकज कुमार और एएसआई राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। तीनों के खिलाफ थाने में ही प्राथमिकी दर्ज की गई है और गिरफ्तारी की तैयारी चल रही है। पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने थाने का दौरा कर जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों की संलिप्तता स्पष्ट हो गई।

सीसीटीवी फुटेज ने खोली पोल

जानकारी के अनुसार, करीब एक सप्ताह पहले महिला दारोगा आशा कुमारी ने अवैध शराब की एक खेप बरामद की थी और उसे थाने के सरिस्ता (अस्थायी भंडारण) में रखा गया था। बाद में जब मालखाना प्रभारी ने शराब की गिनती जब्ती सूची से मिलाई तो बोतलों की संख्या कम पाई गई। पूछताछ करने पर कोई भी पुलिसकर्मी शराब गायब करने की बात नहीं स्वीकारा। इसके बाद मालखाना प्रभारी ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एएसआई राजेश कुमार को सरिस्ता से शराब की बोतलें हटाते हुए देखा गया, जबकि पंकज कुमार भी उस समय वहां मौजूद थे। मामला बढ़ता देख जानकारी सिटी एसपी तक पहुंचाई गई।

थाने में पूछताछ के दौरान आरोपी फरार

सिटी एसपी जब थाने पहुंचीं और संबंधित वीडियो फुटेज देखे तो मामले की गंभीरता स्पष्ट हो गई। पूछताछ के दौरान जब तीनों पुलिसकर्मियों पर सवाल उठे तो वे स्वयं को घिरता देख थाने से निकल गए। इसके बाद पाटलिपुत्र थाने में तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई और उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया।

कई थानों में मचा हड़कंप

इस घटना के बाद जिले के अन्य थानों में भी बेचैनी फैल गई है। मालखाना संचालन और जब्त सामग्री की निगरानी को लेकर आला अधिकारी सतर्क हो गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले दीघा थाना क्षेत्र में भी जब्त शराब के गायब होने का मामला सामने आया था, जिसमें बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई थी।