Bihar News : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 75 वीं पुण्यतिथि आज, राज्यपाल और सीएम नीतीश सहित कई गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Bihar News : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 75 वीं पुण्यत

PATNA : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह का आयोजन पटेल चौक, चितकोहरा पुल के निकट सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा प्रांगण में किया गया। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व० सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण सह नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन, उद्योग मंत्री डॉ० दिलीप कुमार जायसवाल, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री संजय कुमार सिंह, विधायक श्याम रजक, विधायक अरूण मांझी, विधान पार्षद कुमूद वर्मा, राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ़ छोटू सिंह सहित अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्व० सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये और उनके व्यक्तित्व, कृतित्व तथा राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा दी गई त्याग, बलिदान को याद करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

बताते चलें की आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि है। ‘लौह पुरुष’ के नाम से मशहूर देश के पहले गृहमंत्री ने भारत की आजादी के बाद 562 रियासतों को एकजुट करके एक अखंड भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाई। उनकी दूरदर्शिता, निर्णायक क्षमता और साम्प्रदायिक सद्भाव की भावना ने देश को मजबूत नींव दी।