पटनासिटी में एक ही थाना क्षेत्र में एक के बाद एक मिली दो लाशें, इलाके में मच गया हड़कंप

पटनासिटी में एक ही थाना क्षेत्र में एक के बाद एक मिली दो लाश
अलग अलग जगहों से दो शव बरामद- फोटो : रजनीश

Patna - पटनासिटी में आज दो शव मिला है।एक शव की पहचान हो गयी जब्कि दूसरे शव की पहचान नही हो पाई है। दोनो डेड बॉडी एक ही थाना क्षेत्र से मिली है। इलाके में एक के  बाद दो शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल,  पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

पहला मामला नाले में मुँह के बल गिरा एक युवक का है जो नाले में गिरा हुआ पाया गया है जिसको आते जाते राहगीरों ने देखकर पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच गयी जिसके बाद उस युवक को नाले से निकाल कर देखा गया तब तक उसकी सांसे साथ छोड़ चुकी थी। मामला मालसलामी  थाना क्षेत्र के शाहदरा की है जहाँ एक युवक नाले में मुँह के बल गिरा हुआ मिला जिसके बाद स्थानीय लोगो ने पुलिस को इसकी खबर दे दी ।

पुलिस ने उसे नाले से निकलबाकर nmch इलाज़ के लिए भेजा लेकिन इससे  पहले की बो अस्पताल पहुँच पाता तब तक उसकी सांस उसका साथ छोड़ चुका था। मृत युवक की पहचान शाहदरा के रहनेबाले बिकाश के रूप में हुई है।

दूसरा डेड बॉडी अदरख घाट में मिली जहाँ एक व्यक्ति का शव मिला है ।अदरख घाट में जो शव मिला है उसकी पहचान नही हो पाई जी फिलहाल थानाध्यक्ष  सुनील कुमार ने बताया कि मृतक बिकाश की माँ ने बताया कि जिस युवक की मृत्यु हुई है उसे मिर्गी की बीमारी थी जो नाले में गिरने से मौत हो गयी।

वहीं दूसरे शव के बारे में उन्होंने कहा कि शरीर पर किसी तरह का कोई चोट का निशान नही मिला है।फिलहाल दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रिपोर्ट - रजनीश