Patna CRime - तेरा कबूतर मेरी छत पर दाना चुगने क्यों आया... पटना में दो गुटों में इस बात पर चल गई लाठियां, कई लोग घायल
Patna CRime - दूसरे की छत पर कबूतरों के दाना चुगने को दो परिवारों के बीच जंग छीड़ गई। जिसमें जमकर लाठियां चली और कई लोग चोटिल हो गए।

Patna : बिहटा में दूसरे के छत पर कबूतर के दाना खाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी खेल मारपीट में कई लोग घायल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के मोहनपुर दोघरा गांव मे आज 26/09/25 शुक्रवार को उस समय अफरा तफरी का माहौल बना गया। जब कबूतरों के द्वारा दाना खाने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट लाठी डंडा चली। जिसमें महिला सहित तीन लोग घायल हो गये। जहां सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है इधर एक पक्ष के तरफ से बिहटा थाना में आवेदन दिया गया है।जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामले में पीड़ित नीलू देवी का बड़ा बेटा रवि कुमार ने बताया कि मेरे घर में छोटे भाई के द्वारा कबूतर पहुंच गया है और आज मेरे घर के बगल में दूसरे के छत पर कबूतर दाना खाने के लिए चला गया।
जिसके बाद चन्दन राय और उसके चचेरे भाई कल्लू उर्फ़ अंशु कुमार ने मिलकर मेरे घर के लोगों को बेरहमी से मारपीट शुरू कर दिया और उसके बाद लोहे के रड और चाकू से हमला किया गया। जिसमें मेरा छोटे भाई आशीष घायल हो गया और वहीं बीच-बचाव करने आई हमारी का हाथ तोड़ दिया गया।
पड़ित नीलू देवी ने आवेदन देकर थाने मे पुलिस प्रसाशन से मदद कि गुहार लगाई है हमारे उपर जानलेवा हमला किया गया। मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
रिपोर्ट - सुमित सिंह