Bihar News: बिहार में पुलिस पर हमला करने वाले दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, STF की बड़ी कार्रवाई

Bihar News: दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, 2016 में की थी तोड़फोड़ पुलिस पर फायरिंग

 Naxalites arrested
Two hardcore Naxalites arrested- फोटो : social media

Bihar News: नवादा एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए नक्सलियों की पहचान संतोष चौधरी और इंद्रदीप महतो उर्फ पंकज के रूप में हुई है। दोनों अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर और रामलखन बीघा गांव के रहने वाले हैं। ये दोनों नक्सली नवंबर 2016 में खरौंध रेलवे स्टेशन पर हुए हमले में शामिल थे।

2016 में पुलिस टीम पर किया था हमला  

उस समय लेवी की मांग को लेकर निर्माणाधीन स्टेशन पर हमला किया गया था। नक्सलियों ने निर्माण एजेंसी मेसर्स विनोद कंट्रक्शन की पोकलेन मशीन, मिक्सर मशीन, स्कार्पियो और बोलेरो को आग के हवाले कर दिया था। साथ ही मजदूरों और ठेकेदार से मारपीट भी की थी। इस मामले में सिरदला थाने में 63 माओवादियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना के बाद निर्माण एजेंसी ने पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। 

दो नक्सली गिरफ्तार

तब से पुलिस की निगरानी में स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा किया गया। अब यह स्टेशन पूरी तरह तैयार है और यहां से व्यापारी धान, चावल और गेहूं की ढुलाई कर रहे हैं। खरौंध से कोडरमा तक रेल लाइन का काम भी तेजी से चल रहा है। सिरदला थाना अध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि दोनों नक्सली कई वर्षों से फरार चल रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों को नवादा न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Nsmch
NIHER

नवादा से अमन की रिपोर्ट