Patna High Court:पटना हाईकोर्ट में दो नवनियुक्त जजों का शपथ ग्रहण 8 जनवरी को, रिक्त पदों में अब भी 16 का इंतजार
Patna High Court: पटना हाईकोर्ट के दो नवनियुक्त जज रितेश कुमार और प्रवीण कुमार 8 जनवरी, 2026 को शपथ ग्रहण करेंगे।...
Patna High Court: पटना हाईकोर्ट में न्यायिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया जा रहा है। दो नवनियुक्त जज रितेश कुमार और प्रवीण कुमार 8 जनवरी, 2026 को शपथ ग्रहण करेंगे। यह समारोह शताब्दी भवन में आयोजित किया जाएगा और इन जजों को पटना हाईकोर्ट चीफ जस्टिस जस्टिस संगम कुमार साहू पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण दिलाएंगे।
शपथ ग्रहण समारोह साढ़े दस बजे दिन में शुरू होगा। इन जजों के पद ग्रहण के बाद हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस समेत कुल जजों की संख्या 37 हो जाएगी। यह ध्यान देने योग्य है कि पटना हाईकोर्ट में कुल 53 जजों के पद स्वीकृत हैं, जिसका अर्थ है कि अभी भी 16 पद रिक्त हैं।
इस अवसर से न्यायपालिका में सशक्तिकरण की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि नए जजों के आने से मामलों की सुनवाई की गति में सुधार और न्यायिक बोझ को कम करने में मदद मिलेगी। शपथ ग्रहण समारोह के बाद नए जजों के कार्यभार संभालने से हाईकोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया और अधिक सक्रिय और प्रभावी होने की संभावना है।