Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में बीते दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि बीजेपी में कई गुट हैं। भाजपा के लोगों में जमीन तौर पर एकजुटता नहीं है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बड़ा बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि तेजस्वी अपने मन में मालपुआ बना रहे हैं।
तेजस्वी बना रहे मन में मालपुआ
दरअसल, तेजस्वी यादव के 2025 में सरकार बनाने के दावे पर गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा, "अपने लिए मालपुआ बनाने से तेजस्वी को कौन रोक सकता है? लेकिन सरकार जनता बनाएगी, और जनता यह अच्छी तरह जानती है कि फिर से लालू राज नहीं आने वाला।"
तेजस्वी को करारा जवाब
वहीं भाजपा में गुटबाजी के विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने स्पष्ट कहा, "बीजेपी में कोई गुट नहीं है, सिर्फ एक ही गुट है, और वह है भारतीय जनता पार्टी।" बता दें कि, तेजस्वी यादव ने कहा था कि, एनडीए में गुटबाजी चल रही है। एक नहीं बल्कि एनडीए में कई गुट हैं। बीजेपी में सिर्फ सौदेबाजी और डील होती है, जनता से इनका कोई लेना-देना नहीं है।
कुंभ पर सवाल उठाने पर करारा जवाब
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष द्वारा कुंभ पर सवाल उठाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "जिसकी जैसी भावना, वैसे ही उसके बोल। जो जैसा सोच रहा है, वैसा ही कह रहा है। लेकिन सनातन धर्म का अपमान करना उचित नहीं है।"