केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मोकामा परशुराम मंदिर में पूजाकर महागठबंधन पर दिया बड़ा बयान, सीएम नीतीश ने दिया है खास तोहफा
मोकामा में चल रहे बाबा परशुराम महोत्सव के राजकीय समारोह में रविवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पहुंचे. उन्होंने यहां पूजा करने के बाद बिहार की सियासत को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसमें उनके निशाने पर महा गठबंधन रहा.

Bihar News: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रविवार को मोकामा परशुराम मंदिर में पूजा अर्चना की. पटना से मोकामा पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का भव्य स्वागत किया गया. उनके साथ जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार और भाजपा के प्रोटोकॉल इंचार्ज मनोज कुमार सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे. परशुराम मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की उन्नति की कामना की. इस दौरान बिहार की सियासत पर भी ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया.
पटना में हुई महा गठबंधन की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि यह बैठक टांय-टांय फिस है. दरअसल, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना के आशियाना दीघा में महागठबंधन की एक बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, तीनो वाम दल के अलावा विकासशील पार्टी के शीर्ष नेतृत्वकर्ता मौजूद रहे. बैठक पर तंज कसते हुए ललन सिंह ने इसे टांय-टांय फिस कहा. दूसरी ओर बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे काम को गिनाते हुए कहा कि पूरे राज्य के साथ ही मोकामा का सर्वांगीण विकास कराने को संकल्पित हैं.
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने ही मोकामा परशुराम मंदिर में होने वाले समारोह को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया है. वहीं पटना के मरीन ड्राइव का विस्तार भी मोकामा तक कराने का निर्णय सीएम नीतीश ने लिया है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों ही बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मोकामा में घोषणा की थी कि राज्य में औद्योगिक विकास के लिए जमीनों की तलाश की जा रही है. मोकामा में कई सारे बंद उद्योगों की जमीन है. उसे अब राज्य सरकार विकसित करेगी. सांसद ने कहा कि बिहार सरकार परशुराम मन्दिर और मोकामा का सर्वांगीण विकास कराने को संकल्पित है. इसी क्रम में यहां डाकबंगला का निर्माण और जल जमाव वाले क्षेत्रों को बेहतर बनाने के लिए करोड़ों रुपए की राशि से निर्माण कार्य गतिमान है.
परशुराम सेवा समिति की ओर से ललन सिंह और अन्य नेताओं का अंग वस्त्र, माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.