रालोमो नेताओं को मनाने की कोशिश, उपेंद्र कुशवाहा विधानसभा में इन्हें बनाया पार्टी विधायक दल का नेता, पत्नी को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

रालोमो सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी विधायकों की नाराजगी दूर करने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने मधुबनी से नवनिर्वाचित विधायक माधव आनंद को पार्टी के विधायक दल का नेता और सासाराम विधायक स्नेहलता कुशवाहा को सचेतक बनाया है।

रालोमो नेताओं को मनाने की कोशिश, उपेंद्र कुशवाहा विधानसभा मे

Patna : पार्टी नेताओं की चल  रही नाराजगी को दूर करने  की कोशिश   करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने आज (3 दिसंबर) बिहार विधानसभा के सचिव को एक पत्र के माध्यम से पार्टी के नए पदों की सूचना दी। पत्र के अनुसार, मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक माधव आनंद अब रालोमो विधायक दल के नेता होंगे। वहीं, सासाराम विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती स्नेहलता कुशवाहा को पार्टी का सचेतक (Whip) बनाया गया है।

विधायकों ने दिया था अधिकार

पार्टी प्रवक्ता नितिन भारती द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले महीने नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक हुई थी। इस बैठक में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को यह अधिकार दिया था कि वे ही विधानसभा में पार्टी के नेता और सचेतक का चयन करें। उसी अधिकार का प्रयोग करते हुए आज यह घोषणा की गई है।

दो दिन पहले ही भंग की थी इकाई

यह नियुक्ति इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि महज दो दिन पहले ही उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी की संसदीय बोर्ड और प्रदेश इकाई समेत तमाम कमेटियों को भंग कर दिया था। संगठन को धारदार बनाने और नई ऊर्जा भरने के उद्देश्य से लिए गए उस कड़े फैसले के तुरंत बाद विधायक दल के नेता और सचेतक की घोषणा कर कुशवाहा ने साफ कर दिया है कि वे पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने की तैयारी में हैं।