Patna news - बिलेनियर बन गया सब्जी विक्रेता, खाते में आ गए अरबों रुपए, राशि इतनी की छठी तक पढ़े सब्जी विक्रेता को गिनना भी हुआ मुश्किल

Patna news - पटना में एक सब्जीवाला तब हैरत में पड़ गया, जब उसके बैंक एकाउंट में अचानक अरबों रुपए आ गए। युवक इसके बाद बैंक गया, लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली।

Patna news - बिलेनियर बन गया सब्जी विक्रेता, खाते में आ गए अ

Patna - क्या हो जब अचानक आपके बैंक खाते में 1 अरब रुपए आ जाए। चौंक गए न आप! चौकिए मत जनाब, ये बिहार है यहां सब पॉसिबल है। जहां रातों रात अमीर बनने का सपना साकार हो रहा है। मामला पटना के मुसल्लहपुर हाट बड़े सब्जी मंडी का है जहां एक सब्जी विक्रेता नीरज कुमार के कोटक बैंक खाते में 66 करोड़ 95 लाख रुपए आ गया है। 

युवक नीरज कुमार पटना के मुसल्लहपुर इलाके का रहने वाला है विगत 6 वर्षों से वह सब्जी मंडी में सब्जी बेचता है। 5 दिनों से उसके बैंक खाते का कोई ट्रांजेक्शन नहीं हो पा रहा था।

इसी दौरान एक दिन दूध लाने के लिए घर से निकला जब दुकानदार को upi के जरिए पैसे भेजे की कोशिश की तो ट्रांजेक्शन फेल हो गया बार बार ऐसा होने पर पीड़ित राजेंद्र नगर स्थित कोटक बैंक शाखा में बैंक कर्मियों से मिला। जिसे लिंक फेल्यर का हवाला देकर भेज दिया। इधर अचानक एक बैंक का मैसेज देख चौंक गया।

दरअसल नीरज 6 क्लास तक पढ़ा है, जिसे उस मैसेज को समझने के लिए दूसरे के पास जाना पड़ा जिसके बाद उसके खाते में अचानक आए 66 करोड़ 95 लाख रुपए की बात सुनकर होश उड़ गए वह भागकर बैंक पहुंचा। जहां से अधिकारियों ने उसकी बात सुन उसे चलता कर दिया।

फिलहाल किसी को अचानक रुपए आने पर उसके चेहरे पर खुशी देखी जाती है वहीं नीरज कुमार के चेहरे पर मायूसी है। वो डरा सहमा है कि आखिर ये किसके रुपए है जो उसके अकाउंट में आ गए हैं। नीरज का कहना है कि मेरे खाते में 1000-1500 सौ रुपए रहते  हैं। मैं उससे ही खुश रहता हूं। इतना पैसा खाते में आएगा, कभी सोचा भी नहीं था। पता नहीं किसका पैसा है। 

बहरहाल ये पहला मामला नहीं है बीते दिन बिहार के जमुई जिले के एक मजदूर के अकाउंट में भी खरबों रुपए आए जिससे वो सुर्खियों में आ गया। सवाल ये है कि आखिर नंबरों के इस खेल में किसकी गलती है जिसका खामियाजा पीड़ितों को बैंक के जलकर लगा परेशानी झेलनी पड़ रही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट