Patna deo office bribe - मातृत्व अवकाश के लिए एक लाख की रिश्वत मांगते पटना डीईओ ऑफिस का यह अधिकारी गिरफ्तार, निगरानी विभाग की कार्रवाई
Patna deo office bribe - पटना डीईओ के हेडक्लर्क को एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने महिला कर्मी से मातृत्व अवकाश के लिए पैसे की डिमांड की थी।

Patna - पटना डीईओ कार्यालय में घुसखोरी चरम पर है। यहां हेड क्लर्क को रिश्वत लेते हुए विशेष निगरानी इकाई ने गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के हेड क्लर्क अशोक कुमार वर्मा ने मैटरनिटी लीव स्वीकृत करने के बदले घूस की मांग कर रहे थे। जिसके लिए उन्होंने डेढ़ लाख की डिमांड की थी। जिसमें आज 1 लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
मामले में बताया गया कि राकेश कुमार नाम के व्यक्ति की पत्नी यहां काम करती है। उन्होंने मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन दिया था। लेकिन हेड क्लर्क ने इसे स्वीकृत करने के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत निगरानी ब्यूरो से की गई है।
विशेष निगरानी इकाई ने लिखित शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की। फिलहाल, हेड क्लर्क को निगारानी टीम अपने साथ लेकर गई है। वहीं कल निगरानी कोर्ट में हेड क्लर्क की पेशी कराई जाएगी।