Bihar Vigilance Action: कृषि विभाग के दो भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, किसानों से ले रहे थे नजराना अब पुलिस ने दबोचा
Bihar Vigilance Action: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में निगरानी विभाग ने अब दो कृषि पदाधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में कार्रवाई जारी है।
Bihar Vigilance Action: बिहार में कृषि विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विशेष इकाई की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में निगरानी टीम ने कैमूर जिले के भभुआ में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारियों में अभियंता अंजनी कुमार और सहायक निदेशक रवि शंकर कुमार शामिल हैं। दोनों पर किसानों से 20 हजार रुपये नजराना लेने का आरोप है। निगरानी विशेष इकाई ने पुख्ता सूचना के आधार पर जाल बिछाकर यह कार्रवाई की।
रिश्वत लेते धराए अधिकारी
बताया जा रहा है कि किसान से काम कराने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत निगरानी विभाग से की गई थी। शिकायत सही पाए जाने के बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद कृषि विभाग में हड़कंप मच गया है। निगरानी विशेष इकाई ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
पटना से अनिल की रिपोर्ट