Bihar News: निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, जिला नियोजन पदाधिकारी और डेटा ऑपरेटर घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

Bihar News: निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मधुबनी के जिला नियोजन पदाधिकारी और डेटा ऑपरेटर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

घूस लेते गिरफ्तार
निगरानी की बड़ी कार्रवाई - फोटो : social media

Bihar News: बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर निगरानी की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी विभाग ने जिला नियोजन पदाधिकारी और डेटा ऑपरेटर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दरअसल, पूरा मामला मधुबनी जिले का है। 

घूस लेते धराए पदाधिकारी 

जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे निगरानी विभाग की टीम ने बाबूबरही प्रथम के भूपट्टी चौक से जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल चौधरी और उनके डेटा ऑपरेटर राहुल कुमार को घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया।

5 हजार रिश्वत की मांग

सूत्रों के मुताबिक, दोनों अधिकारी कल्पवृक्ष एनजीओ संचालक से हर महीने ₹5,000 रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसी दौरान निगरानी टीम ने छापेमारी कर मृणाल चौधरी को ₹10,000 और राहुल कुमार को ₹5,000 घूस लेते पकड़ लिया। गिरफ्तार जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल चौधरी का घर समस्तीपुर जिले के रोसड़ा या खानपुर में बताया जा रहा है।