पटना में 10 हजार रुपए घूस लेते ASI को रंगेहाथों विजिलेंस टीम ने किया ट्रैप

पटना में 10 हजार रुपए घूस लेते ASI को रंगेहाथों विजिलेंस टीम

N4N डेस्क: बिहार में रिश्वत खोर सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई का अभियान लगातार जारी है इसी क्रम में जाँच के दौरान पटना के दीदारगंज थाना द्वारा पकडे गए एक ऑटो रिक्शा को छोड़ने के नाम पर थाने में तैनात सहायक अवर निरीक्षक द्वारा 10,000 की रिश्वत मांगी गई. इससे परेशान होकर फतुहा निवासी रोहित कुमार पीतांबर ने विशेष निगरानी इकाई में शिकायत दर्ज कराई. मिली शिकायत की जाँच करते हुए विशेष निगरानी इकाई की टीम ने एएसआई अभिनंदन कुमार को दिदारगंज थाना के ठीक सामने उनके निजी आवास से रंगेहाथों ट्रैप कर लिया. 

विजिलेंस दस्ते की कारवाई की पुष्टि करते हुए फतुहा डीएसपी निखिल सिंह ने कहा एएसआई अभिनंदन कुमार को उनके निजी आवास से पकड़ा गया है. 

Nsmch

रिपोर्ट - रजनीश कुमार