Bihar Vidhansabha Session : विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान, सीएम नीतीश से गृह विभाग छीन जाने पर क्या रहा जानिए?

Bihar Vidhansabha Session : विधानसभा सत्र के दूसरे दिन नेताओं का सदन पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है। इसी बीच विजय चौधरी ने सीएम नीतीश से गृह विभाग छीन जाने पर बड़ा बयान दिया है।

विजय चौधरी
गृह विभाग को लेकर बड़ा बयान - फोटो : News4nation

Bihar Vidhansabha Session : 18वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरु होगी। कार्यवाही के लिए नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है। इसी बीच बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी विधानसभा पहुंचे। जहां पार्टिकों में उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया। विजय चौधरी से जब पूछा गया है कि विपक्ष का कहना है कि सीएम नीतीश से गृह विभाग छीन लिया गया है। इसको लेकर विजय़ चौधरी ने कहा कि गृह विभाग तो छीन गया ये तो सुर्खियों में है लेकिन उससे भी बड़ा विभाग वित्त और वाणिज्य हमारे पास है ये नहीं है।  

वित्त वाणिज्य से बड़ा कोई विभाग नहीं 

विजय चौधरी ने कहा कि इन बातों में मत पड़िए। हमें वाणिज्य कर और वित्त विभाग मिला है, आप लोग इसकी चर्चा क्यों नहीं करते? वहीं उन्होंने स्पीकर पद को लेकर भी बयान दिया। संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने स्पष्ट कहा कि भाजपा के प्रेम कुमार निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे, क्योंकि नामांकन की अंतिम तिथि तक किसी अन्य प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल नहीं किया है। स्पीकर पद बीजेपी के पास रहने पर भी उन्होने कहा भाजपा कई वर्षों से विधानसभा अध्यक्ष पद पर काबिज रही है, इसलिए इसमें कोई नई बात नहीं है।

प्रेम कुमार पर जताया भरोसा 

प्रेम कुमार को लेकर विजय चौधरी ने कहा कि, वह बहुत पुराने और अनुभवी सदस्य हैं। सरकार का भी अनुभव है विपक्ष का भी अनुभव है। इसलिए सभी को आशा उनकी अध्यक्षता में सदन सुचारू रूप से चले। वहीं मीडिया को नसीहत देते हुए मंत्री ने कहा कि "अफवाहें मत फैलाइए। जब वित्त और वाणिज्य कर विभाग हमारे पास है, तो इसे भी प्रमुखता से दिखाइए।" बयान स्पष्ट करता है कि जदयू खुद को कमजोर नहीं मानती और मंत्रिमंडल में मिले विभागों को संतुलित शक्ति का प्रतीक बता रही है।