सूचना जनसंपर्क विभाग का पदभार संभालते ही मंत्री विजय चौधरी का बड़ा ऐलान, अब बिहार सरकार इस क्षेत्र में करेगी खास काम

नीतीश सरकार के मंत्रियों के पदभार ग्रहण करने का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा. विजय चौधरी ने सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री का पदभार ग्रहण किया और बड़ा ऐलान किया

Vijay Kumar Chaudhary
Vijay Kumar Chaudhary- फोटो : news4nation

Vijay Kumar Chaudhary : सूचना जनसंपर्क विभाग के नए मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को अपने पद का जिम्मा संभाल लिया है। विभाग कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों ने उन्हें सम्मानपूर्वक स्वागत किया। पद ग्रहण के बाद चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिल से धन्यवाद दिया, जिन्‍होंने इस महत्वपूर्ण विभाग की कमान उन्हें सौंपी है। 


उन्होंने कहा कि सूचना जनसंपर्क विभाग की अहमियत बहुत अधिक है क्योंकि यही वह माध्यम है जिसके द्वारा बिहार सरकार के विकास कार्यों, योजनाओं और नीतियों की सही और पारदर्शी रिपोर्टिंग जनता तक पहुंचती है। 


चौधरी ने यह भी कहा कि एनडीए की प्रचंड जीत में एक बड़ी भूमिका सूचना विभाग की भूमिका की रही है, क्योंकि जनता तक सरकार की उपलब्धियों को प्रभावी तरीके से पहुँचाने का काम इसी विभाग ने बेहतर ढंग से किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए जल्द समीक्षा बैठक बुलाने की बात कही।


बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा 26 और मंत्रियों ने भी शपथ ली है। इनमें  भाजपा, जदयू और अन्य NDA घटक दलों के मंत्री शामिल हैं। इस नए मंत्रिमंडल में भाजपा के सर्वाधिक मंत्री हैं, जबकि जद यू और लोजपा, हम और रालोमो जैसे सहयोगी दलों के बीच अन्य मंत्रियों का बंटवारा किया गया है।