Bihar assembly election - मुकेश सहनी नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव!, अब सिर्फ चुनाव प्रचारक की निभाएंगे भूमिका, कर दिया ऐलान
Bihar assembly election - महागठबंधन में समय पर सीटों के बंटवारे में हुई देरी से निराश मुकेश सहनी ने साफ कर दिया है वह इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि डिप्टी सीएम बनाए जाने की बात पर अभी भी कायम हैं।

Patna - महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रहे खींचतान के बीच मुकेश सहनी ने चुनाव लड़ने को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। बताया जा रहा है कि सीटों के बंटवारे पर कोई फैसला नहीं होने से नाराज होकर अब वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने चुनाव लड़ने से ही इनकार कर दिया है।
VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. उन्होंने गोरोबोराम विधानसभा से अपने भाई संतोष सहनी के नामांकन करवाने पहुँचे थे. जहाँ उन्होने घोषणा करते हुए कहा वह इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. लेकिन महागठबंधन की सरकार कैसे बने इसके जोर सोर से मेहनत करेंगे. उन्होंने कहा की इस बार बिहार मे महागठबंधन की सरकार बनेगी.सीटों पर समझौता के संबंध मे कहा सारी बातें एक से दो दिनों मे जानकारी मिल जाएगी।
जानकारी के अनुसार मुकेश सहनी अब महागठबंधन के लिए चुनाव प्रचारक की भूमिका में दिखेंगे। सहनी के हवाले से बताया गया है कि वह सिर्फ प्रचारक बनकर काम करेंगे।
भाई को दिया टिकट
वहीं सहनी ने अपने भाई भोगेंद्र सहनी को औराई विधानसभा से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। मुकेश सहनी ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि उन्हें चुनाव में विजयी बनाएं।
डिप्टी सीएम के दावेदार
महागठबंधन से जुड़ने के बाद मुकेश सहनी खुद को डिप्टी सीएम के रूप मे पेश किया था। लेकिन अब वह खुद चुनाव से ही पीछे हट गये हैं।